Uppsc News: पीसीएस मेंस-2020 के प्रवेश पत्र जारी

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Updated Fri, 08 Jan 2021 01:39 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने पीसीएस-2020 की मुख्य परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। प्रवेश पत्र अपने प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। जिन अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र पर फोटो मुद्रित न हो, उन्हें आईडी प्रूफ की मूल प्रति एवं दो छायाप्रति और पासपोर्ट साइज के दो फोटोग्राफ लेकर संबंधित केंद्र पर उपस्थित होना है। आईडी प्रूफ एवं फोटो न होने पर उन्हें केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
पीसीएस के 487 पदों पर भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा 21 से 25 जनवरी तक प्रयागराज, लखनऊ एवं गाजियाबाद के विभिन्न केंद्रों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 और अपराह्न दो से शाम पांच बजे तक होगी। आयोग के सचिव जगदीश के अनुसार अभ्यर्थियों को प्रारंभिक परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन में किए गए दावों एवं मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन/ऑफलाइन दी गई सूचना के आधार पर औपबंधिक रूप से प्रवेश दिया जा रहा है।
ऐसे में वे जिस ग्रुप के लिए सफल घोषित हुए हैं, अगर उसकी अर्हता आवेदन पत्र प्राप्ति की अंतिम तिथि चार जून 2020 तक धारित करते हों, तभी परीक्षा में शामिल हों, अन्यथा बा में परीक्षण के दौरान अनर्ह पाए जाने पर उनका अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जाएगा।
Source link