Uttar Pradesh
Shabnam Case: नींद लगते ही आते हैं डरावने सपने, मां शबनम को याद कर परेशान है बेटा ताज मोहम्मद

उत्तर प्रदेश के अमरोहा के बावनखेड़ी कांड की खलनायिका शबनम का मुरादाबाद जेल में जन्मा बेटा ताज मोहम्मद अब मां को फांसी की चर्चाओं को लेकर परेशान है। यह कहना है ताज की परवरिश कर रहे बुलंदशहर के भूड़ चौराहे के समीप सुशीला विहार कॉलोनी में रहने वाले उस्मान सैफी का। शबनम के सहपाठी जैसा दर्जा रखने वाले उस्मान ने ताज की परवरिश की जिम्मेदारी लेकर उसे अपने साथ रखना शुरू कर दिया था।