SBI ग्राहकों के लिए काम की खबर, चेक से बड़ी पेमेंट पर लागू होगा पॉजिटिव पे सिस्टम नियम

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Sun, 03 Jan 2021 09:21 AM IST
एटीएम का टूटा ताला।
– फोटो : अमर उजाला
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
एसबीआई ने ट्विटर के जरिए इस बात की जानकारी दी और कहा कि हम आरबीआई के दिशानिर्देशों के आधार पर नए पॉजिटिव पे सिस्टम की शुरुआत कर रहे हैं। इसमें चेक जारीकर्ता को पेमेंट के समय खाता संख्या, चेक संख्या, चेक राशि, नाम जैसे विवरण देने होंगे। ऐसा करने से फर्जीवाड़े से बचने में मदद मिलेगी।
Keeping all your transactions safe including those done via Cheques.
SBI is introducing Positive Pay System from 1st January 2021 to make Cheque payment secure. To know more, contact your nearest SBI branch.#SBI #StateBankOfIndia #PositivePaySystem #PPS #ChequePayment pic.twitter.com/Ah6vL7MjHu
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) December 29, 2020
एसबीआई ने लिखा कि चेक के माध्यम से किए गए आपके लेनदेन को सुरक्षित रखते हुए, एसबीआई एक जनवरी से पॉजिटिव पे सिस्टम प्रक्रिया की शुरुआत कर रहा है। इस पर ज्यादा जानकारी के लिए अपने नजदीकी एसबीआई शाखा से संपर्क करें।
बता दें भारतीय रिजर्व बैंक ने चेक आधारित लेनदेन की सुविधा को सुरक्षित बनाने के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम को लागू करने का फैसला किया था, यह नया नियम एक जनवरी 2021 से प्रभावी हो गया है। इस नए नियम के माध्यम से धोखाधड़ी के मामलों को कम करने पर ज्यादा जोर दिया जाएगा। इसके अलावा आरबीआई ने बैंकों को अपने ग्राहकों को इस नियम को लेकर जागरुक करने की सलाह दी है।
पॉजिटिव पे सिस्टम के माध्यम से चेक से होने वाली बड़ी पेमेंट से पहले कुछ आवश्यक जानकारियों को दोबारा कंफर्म करना होगा। चेक जारी करने वाली व्यक्ति अदाकर्ता बैंक को एसएमएस, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल एप, एटीएम जैसे इलेक्ट्रानिक माध्यम से कुछ आवश्यक जानकारी देगा।
इस डिटेल्स को सीटीएस द्वारा मिलान किया जाएगा। यह सुविधा नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन इंडिया की ओर से विकसित की जा रही है।