PSL 2021: वहाब रियाज और डैरेन सैमी ने तोड़ा बायो सिक्योर बबल, तीन दिन रहना होगा क्वारंटीन

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
ईएसपीएन क्रिकइन्फो की माने तो वहाब और सैमी ने बायो-बबल तोड़ते हुए शुक्रवार को एक बाहरी व्यक्ति से मुलाकात की। टूर्नामेंट के उद्घाटन मुकाबले में कराची किंग्स ने 2019 के चैंपियन क्वेटा ग्लेडिएटर्स को सात विकेट से मात दी। इससे पहले पीसीबी ने यह बताया था कि टीम के एक अधिकारी और खिलाड़ी को बायो बबल तोड़ने के कारण तीन दिन पृथकवास में रखा गया है, दोनों को दो निगेटिव टेस्ट देने होंगे ताकि दोबारा बायो बबल में प्रवेश कर सकें।
पीसीबी ने एक बयान में कहा, ‘एक फ्रैंचाइजी के खिलाड़ी में कोरोना के लक्षण पाए गए थे और वह पृथकवास में था। वह जांच में पॉजिटिव निकला है। अब वह 10 दिन पृथकवास में रहेगा, उसे दोबारा टीम से जुड़ने के लिए दो कोरोना जांच में निगेटिव आना होगा। पीसीबी के लिए इस समय स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रोटोकॉल सर्वोपरि है और सभी को दोबारा याद दिलाया जाता है कि इसमें कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।’ 30 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 22 मार्च को लाहौर में होगा।