Breaking News
Pran Birthday: इन 10 किरदारों के संवादों में बसे बॉलीवुड के प्राण, चाहने वाले मना रहे 101वीं जयंती

बीते जमाने के दिग्गज अभिनेता प्राण फिल्म इंडस्ट्री में एक बहुत बड़ा नाम रहे हैं। वैसे तो वह हीरो भी बने लेकिन उन्होंने नाम कमाया तो सहायक कलाकार और खलनायक बनकर। फिल्म इंडस्ट्री में उनका लगभग छह दशक लंबा करियर रहा और इस दौरान उन्होंने साढ़े तीन सौ से ज्यादा फिल्मों में काम किया। ‘मधुमति’, ‘जिस देश में गंगा बहती है’, ‘उपकार’, ‘शहीद’, ‘पूरब और पश्चिम’, ‘राम और श्याम’, ‘जंजीर’, ‘डॉन’, ‘अमर अकबर एंथनी’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में प्राण ने शानदार काम किया। अपने समय के वह एक चर्चित विलेन रहे, इस वजह से इन्हें ‘विलेन ऑफ द मिलेनियम’ कहा गया। प्राण अपने अभिनय के साथ डायलॉगबाजी में बहुत मशहूर रहे हैं। उनका 101वां जन्मदिन उनके चाहने वाले दुनिया भर में मना रहे हैं और इस मौके पर उनके कुछ बेहतरीन किरदार और डायलॉगबाजी को याद कर रहे हैं।