Sports
NZvBAN: वनडे और टी-20 सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम में बदलाव, तीन खिलाड़ियों को किया गया शामिल

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड
– फोटो : social media
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
बांग्लादेश की टीम को मार्च में न्यूजीलैंड का दौरा करना है। यहां बांग्लादेशी टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन एकदिवसीय और इतने ही मैचों की टी-20 श्रृंखला भी खेलेगी। न्यूजीलैंड दौरे के लिए बांग्लादेश की टीम ने अपने दो पुराने खिलाड़ियों को स्क्वॉड में शामिल किया है। बांग्लादेश ने तेज गेंदबाज अल अमीन हुसैन और बल्लेबाज मोसाद्देक हुसैन को 20 सदस्यीय दल का हिस्सा बनाया है।
मोसाद्देक की राष्ट्रीय टीम में जहां दो साल बाद वापसी होगी वहीं अल अमीन भी करीब एक साल बाद वापसी करेंगे। इनके अलावा बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज नासुम अहमद को भी स्क्वॉड में शामिल किया गया है।
बांग्लादेश के मुख्य चयनकर्ता ने बताया कि शाकिब अल हसन के दौरे से हटने की वजह से उन्हें ये बदलाव करने पड़े हैं। बैन के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले टीम के स्टार ऑलराउंडर शाकिब को पितृत्व अवकाश दिया गया है।
बात करें बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज की तो दोनों के बीच 20 मार्च से एक अप्रैल तक वनडे और टी-20 सीरीज खेली जाएगी।