न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी
Updated Thu, 14 Jan 2021 12:06 AM IST
ट्रैफिक डाइवर्जन
– फोटो : अमर उजाला
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
मकर संक्रांति पर्व पर घर से बाहर निकल रहे हैं तो एक बार डायवर्जन भी देख लीजिए। शहर सहित पूर्वांचल-बिहार तक की उमड़ने वाली हजारों की भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार को रूट डायवर्जन जारी कर दिया। गुरुवार की भोर 3 बजे से 16 जनवरी की सुबह तक समस्त वाहनों को गंगा घाट इलाकों में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। वहीं शहर के बाहरी इलाकों में भी पार्किंग स्थल बनाए गए हैं।
वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपी सिटी विकास चंद्र त्रिपाठी ने फोर्स संग गोदौलिया, दशाश्वमेध से लेकर अस्सी घाट गंगा पार तक निरीक्षण कर मातहतों को विशेष दिशा निर्देश दिया। एसपी ट्रैफिक श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि पर्व को देखते हुए सभी तरह के वाहन पास निरस्त रहेंगे और शव वाहन, एंबुलेंस सभी प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। नो इंट्री भी नहीं खुलेगी।
देख लें डायवर्जन
- मैदागिन से चौक, गोदौलिया जाने वाले वाहन, रिक्शा, तांगा, साइकिल आदि को मैदागिन से आगे नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को हरिश्चंद्र डिग्री कालेज व कबीर चौरा, लहुराबीर मार्ग पर मोड़ दिया जाएगा।
- लक्सा से रामापुरा, गोदौलिया जाने वाली सभी वाहनों को लक्सा थाने के पास रोक लिया जाएगा, इन वाहनों को बेनियाबाग व गुरूबाग, कमच्छा मार्ग पर मोड़ दिया जाएगा।
- लहुराबीर से गोदौलिया जाने वाले वाहनों को बेनिया तिराहे से आगे नहीं जाने दिया जाएगा, इन वाहनों को पियरी मार्ग कबीर चौरा व लहुराबीर वापस भेजा जाएगा।
- अस्सी, सोनारपुरा से गोदौलिया जाने वाले वाहनों को भेलूपुर थाना मार्ग पर मोड़ दिया जाएगा, इसी प्रकार भेलूपुर थाना से रेवड़ी तालाब होकर रामापुरा जाने वाले वाहन तिलभांडेश्वर से आगे नहीं जा सकेंगे, इस बीच मार्गों में मिलने वाली बीच की गलियों से होकर आने वाले वाहनों पर भी यह प्रतिबंध लागू होगा।
- बेनियाबाग से आगे अत्यधिक भीड़ होने पर वाहनों को लहुराबीर चौराहे पर रोका जाएगा और वाहनों को क्वींस इंटर कालेज व संपूर्णानंद विश्वविद्यालय में खड़ा कराया जाएगा।
- भदऊचुंगी से भैंसासुर घाट व राजघाट की तरफ किसी भी प्रकार के वाहनों को नहीं जाने दिया जाएगा।
- गोलगड्डा तिराहे से कोई भी वाहन विशेश्वरगंज तिराहा होते हुए भैंसासुर घाट की तरफ नहीं जाएगा।
यहां खड़े होंगे वाहन
- लहुराबीर से मैदागिन जाने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के वाहन मैदागिन स्थित कंपनी बाग, टाउन हाल में खड़े होंगे।
- बेनियाबाग की तरफ से ड्यूटी पर जाने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के वाहन सनातन धर्म इंटर कालेज में खड़े होंगें,
- दर्शन को जाने वाले वीआईपी व स्कोर्ट वाहन भी इन्ही स्थलों पर खड़े होंगे, मैदागिन से आगे किसी भी वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा।
- सिगरा चौराहा से रथयात्रा होकर गुरूबाग जाने वाले वाहनों को सिगरा चौराहा से आकाशवाणी, महमूरगंज, ककरमत्ता होते हुए बीएचयू की तरफ भेजा जाएगा। इसी प्रकार बीएचयू से शहर की तरफ आने वाले वाहन इसी मार्ग से वापस आएंगे
- सिगरा चौराहा से ट्रामा सेंटर की तरफ जाने वाले एंबुलेंस व मरीज वाहनों को रथयात्रा, गुरूबाग तिराहा होकर आवागमन करेंगे।
मकर संक्रांति के दौरान वाहनों के पार्किंग स्थल
- प्रयागराज से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को अमरा-अखरी की तरफ मोड़ दिया जाएगा और अमरा-अखरी एवं डाफी से होते हुए नरिया, लंका मालवीय चौराहा होकर रविंद्रपुरी से कीनाराम मंदिर तक सड़क के किनारे दोनों तरफ वाहनों को खड़ा करेंगे, यहीं से पैदल गंतव्य तक जा सकेंगे
- प्रयागराज से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को जगतपुर रोहनिया में अनंत हास्पिटल के सामने, थाने के सामने पुराना हनुमान मंदिर के पास खड़ा कराया जाएगा
- चांदपुर चौराहा से मंडुवाडीह की तरफ आने वाले वाहन चांदपुर स्थित इंडस्ट्रीयल एरिया, लहरतारा कैंसर अस्पताल के बगल में स्थित स्टेडियम व इंग्लिशिया लाइन के पास खड़े कराए जाएंगे
- पड़ाव से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन बालू मंडी राजघाट पर खड़े होंगे
- आजमगढ़, गाजीपुर, जौनपुर की ओर से आने वाले वाहनों को संपूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर व अत्यधिक वाहन होने पर कटिंग मेमोरियल स्कूल नदेसर के मैदान में खड़ा कराया जाएगा
- बिहार व चंदौली से आने वाले छोटे वाहनों को नेशनल इंटर कालेज पीली कोठी व अन्य वाहनों को भदऊचुंगी के पास रेलवे के मैदान में खड़ा कराया जाएगा
- गोलगड्डा से आने वाले वाहनों को मछोदरी पार्क में खड़ा कराया जाएगा
- विशेश्वरगंज, कबीर चौरा व दारानगर से आने वाले वाहनों को मैदागिन टाउन हाल व कंपनी बाग में खड़ा कराया जाएगा
- कैंट व मलदहिया से साजन होकर आने वाले वाहन भारत माता मंदिर में खड़े होंगे
- कबीरचौरा, लहुराबीर व रामापुरा से आने वाले वाहन बेनिया में खड़े होंगे
मकर संक्रांति पर्व पर घर से बाहर निकल रहे हैं तो एक बार डायवर्जन भी देख लीजिए। शहर सहित पूर्वांचल-बिहार तक की उमड़ने वाली हजारों की भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार को रूट डायवर्जन जारी कर दिया। गुरुवार की भोर 3 बजे से 16 जनवरी की सुबह तक समस्त वाहनों को गंगा घाट इलाकों में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। वहीं शहर के बाहरी इलाकों में भी पार्किंग स्थल बनाए गए हैं।
वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपी सिटी विकास चंद्र त्रिपाठी ने फोर्स संग गोदौलिया, दशाश्वमेध से लेकर अस्सी घाट गंगा पार तक निरीक्षण कर मातहतों को विशेष दिशा निर्देश दिया। एसपी ट्रैफिक श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि पर्व को देखते हुए सभी तरह के वाहन पास निरस्त रहेंगे और शव वाहन, एंबुलेंस सभी प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। नो इंट्री भी नहीं खुलेगी।
देख लें डायवर्जन
- मैदागिन से चौक, गोदौलिया जाने वाले वाहन, रिक्शा, तांगा, साइकिल आदि को मैदागिन से आगे नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को हरिश्चंद्र डिग्री कालेज व कबीर चौरा, लहुराबीर मार्ग पर मोड़ दिया जाएगा।
- लक्सा से रामापुरा, गोदौलिया जाने वाली सभी वाहनों को लक्सा थाने के पास रोक लिया जाएगा, इन वाहनों को बेनियाबाग व गुरूबाग, कमच्छा मार्ग पर मोड़ दिया जाएगा।
- लहुराबीर से गोदौलिया जाने वाले वाहनों को बेनिया तिराहे से आगे नहीं जाने दिया जाएगा, इन वाहनों को पियरी मार्ग कबीर चौरा व लहुराबीर वापस भेजा जाएगा।
- अस्सी, सोनारपुरा से गोदौलिया जाने वाले वाहनों को भेलूपुर थाना मार्ग पर मोड़ दिया जाएगा, इसी प्रकार भेलूपुर थाना से रेवड़ी तालाब होकर रामापुरा जाने वाले वाहन तिलभांडेश्वर से आगे नहीं जा सकेंगे, इस बीच मार्गों में मिलने वाली बीच की गलियों से होकर आने वाले वाहनों पर भी यह प्रतिबंध लागू होगा।
- बेनियाबाग से आगे अत्यधिक भीड़ होने पर वाहनों को लहुराबीर चौराहे पर रोका जाएगा और वाहनों को क्वींस इंटर कालेज व संपूर्णानंद विश्वविद्यालय में खड़ा कराया जाएगा।
- भदऊचुंगी से भैंसासुर घाट व राजघाट की तरफ किसी भी प्रकार के वाहनों को नहीं जाने दिया जाएगा।
- गोलगड्डा तिराहे से कोई भी वाहन विशेश्वरगंज तिराहा होते हुए भैंसासुर घाट की तरफ नहीं जाएगा।
यहां खड़े होंगे वाहन
- लहुराबीर से मैदागिन जाने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के वाहन मैदागिन स्थित कंपनी बाग, टाउन हाल में खड़े होंगे।
- बेनियाबाग की तरफ से ड्यूटी पर जाने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के वाहन सनातन धर्म इंटर कालेज में खड़े होंगें,
- दर्शन को जाने वाले वीआईपी व स्कोर्ट वाहन भी इन्ही स्थलों पर खड़े होंगे, मैदागिन से आगे किसी भी वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा।
- सिगरा चौराहा से रथयात्रा होकर गुरूबाग जाने वाले वाहनों को सिगरा चौराहा से आकाशवाणी, महमूरगंज, ककरमत्ता होते हुए बीएचयू की तरफ भेजा जाएगा। इसी प्रकार बीएचयू से शहर की तरफ आने वाले वाहन इसी मार्ग से वापस आएंगे
- सिगरा चौराहा से ट्रामा सेंटर की तरफ जाने वाले एंबुलेंस व मरीज वाहनों को रथयात्रा, गुरूबाग तिराहा होकर आवागमन करेंगे।
मकर संक्रांति के दौरान वाहनों के पार्किंग स्थल
- प्रयागराज से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को अमरा-अखरी की तरफ मोड़ दिया जाएगा और अमरा-अखरी एवं डाफी से होते हुए नरिया, लंका मालवीय चौराहा होकर रविंद्रपुरी से कीनाराम मंदिर तक सड़क के किनारे दोनों तरफ वाहनों को खड़ा करेंगे, यहीं से पैदल गंतव्य तक जा सकेंगे
- प्रयागराज से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को जगतपुर रोहनिया में अनंत हास्पिटल के सामने, थाने के सामने पुराना हनुमान मंदिर के पास खड़ा कराया जाएगा
- चांदपुर चौराहा से मंडुवाडीह की तरफ आने वाले वाहन चांदपुर स्थित इंडस्ट्रीयल एरिया, लहरतारा कैंसर अस्पताल के बगल में स्थित स्टेडियम व इंग्लिशिया लाइन के पास खड़े कराए जाएंगे
- पड़ाव से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन बालू मंडी राजघाट पर खड़े होंगे
- आजमगढ़, गाजीपुर, जौनपुर की ओर से आने वाले वाहनों को संपूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर व अत्यधिक वाहन होने पर कटिंग मेमोरियल स्कूल नदेसर के मैदान में खड़ा कराया जाएगा
- बिहार व चंदौली से आने वाले छोटे वाहनों को नेशनल इंटर कालेज पीली कोठी व अन्य वाहनों को भदऊचुंगी के पास रेलवे के मैदान में खड़ा कराया जाएगा
- गोलगड्डा से आने वाले वाहनों को मछोदरी पार्क में खड़ा कराया जाएगा
- विशेश्वरगंज, कबीर चौरा व दारानगर से आने वाले वाहनों को मैदागिन टाउन हाल व कंपनी बाग में खड़ा कराया जाएगा
- कैंट व मलदहिया से साजन होकर आने वाले वाहन भारत माता मंदिर में खड़े होंगे
- कबीरचौरा, लहुराबीर व रामापुरा से आने वाले वाहन बेनिया में खड़े होंगे
Source link Like this:
Like Loading...