Sports
IPL: 14 साल के इतिहास में खर्च हुए 6000 करोड़, जानिए किस देश के खिलाड़ियों ने कमाए सबसे अधिक रुपये

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) भारतीय क्रिकेट की चर्चित टी-20 लीग है जो पूरी दुनिया में मशहूर है। इसमें भाग लेने के लिए दुनियाभर के क्रिकेटर उत्साहित रहते हैं और इसके लिए फ्रैंचाइजियों को अपने प्रदर्शन से आकर्षित करने की कोशिश करते हैं। 18 फरवरी को एक बार फिर से आईपीएल के नए सत्र के लिए चेन्नई में छोटे स्तर पर नीलामी का आयोजन किया गया।
लीग के 14वें सीजन में शामिल होने के लिए 298 खिलाड़ियों का नाम आगे बढ़ाया गया था जिसमें अलग-अलग फ्रैंचाइजियों ने 22 विदेशी समेत 57 खिलाड़ियों का चयन किया और अपने-अपने स्क्वॉड को पूरा किया। इस दौरान कुल 145 करोड़ और 30 लाख रुपये खर्च हुए। इसके साथ ही आईपीएल के 14 साल के इतिहास में 6000 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार हो गया। आईपीएल में 2008 से अब तक खिलाड़ियों पर 6,144 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं। इसमें 789 खिलाड़ियों को लीग का कॉन्ट्रेक्ट भी मिला। ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं और जानते हैं कि किस देश के खिलाड़ियों ने आईपीएल से सबसे अधिक कमाई की है।