Sports
IPL नीलामी में किसी ने नहीं खरीदा तो दिया अजीबोगरीब बयान, फिंच बोले- मुझे तो पता था…

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
यूएई में खेले गए आईपीएल 2020 में आरोन फिंच ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से 22.3 की औसत से रन बनाए थे। वह केवल एक बार 50 रन से अधिक का स्कोर बना पाए। यही नहीं बिग बैश लीग (बीबीएल) में भी वह प्रभाव नहीं छोड़ पाए। मेलबर्न रेनेगडेस की ओर से 13 पारियों में 13.76 की औसत से 179 रन बनाए थे। नतीजतन उन्हें बीते दिनों हुई आईपीएल की नीलामी में किसी टीम ने नहीं खरीदा।
अब ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवर्स के कप्तान ने रविवार को कहा कि आईपीएल से बाहर होना उनके लिए हैरत भरा नहीं था। फिंच ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा, ‘कुछ समय घर में बिताना बुरा नहीं होगा।’
बकौल फिंच, ‘यह शानदार प्रतियोगिता है. लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मेरा नहीं चुना जाना अप्रत्याशित नहीं था। मैं क्रिकेट खेलना पसंद करता, लेकिन घर में कुछ समय बिताना बुरी बात नहीं है विशेषकर अगस्त से हमारा व्यस्त कार्यक्रम है जब हम ब्रिटेन के लिए रवाना होंगे। कुछ समय पृथकवास पर रहेंगे और जैव सुरक्षित वातावरण में काफी समय बिताएंगे। मैं जानता हूं कि मेरी पत्नी निश्चित तौर पर इसको लेकर उत्साहित होगी।’