Sports
IND vs ENG: पिंक बॉल टेस्ट में दांव पर होंगे ये रिकॉर्ड, विराट-इशांत और अश्विन बनाएंगे क्रीर्तिमान

भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला (डे-नाइट) अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में 24 फरवरी से खेला जाएगा। यह मैच न सिर्फ सीरीज के लिहाज से अहम है बल्कि इस मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड भी दांव पर लगे होंगे। बुधवार से शुरू होने वाले पिंक बॉल टेस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली, अनुभवी स्पिन गेंदबाज आर अश्विन के पास खास उपलब्धि हासिल करने का मौका है। वहीं, तेज गेंदबाज इशांत शर्मा अपना 100वां टेस्ट खेलने मैदान में उतरेंगे। ऐसे में आइए जानते हैं पिंक बॉल टेस्ट में कौन कौन से रिकॉर्ड दांव पर होंगे?