Gold Silver Price: करीब एक माह के निचले स्तर पर पहुंची सोने की वायदा कीमत, लगातार चौथे दिन आई गिरावट

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Wed, 27 Jan 2021 10:44 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
वैश्विक बाजारों में इतना रहा दाम
अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में, अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति के फैसले से पहले आज सोने की कीमतों में गिरावट आई है। सोना हाजिर 0.3 फीसदी फिसलकर 1,845.30 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी 25.43 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी। हालांकि अमेरिकी केंद्रीय बैंक द्वारा कोई बड़ी घोषणा होने की उम्मीद नहीं है, लेकिन व्यापारी मौद्रिक नीति की नई योजनाओं के बारे में जानने के इच्छुक हैं।
कमजोर निवेशक रुचि को दर्शाता है ईटीएफ का प्रवाह
दुनिया की सबसे बड़ी गोल्ड समर्थित एक्सचेंज ट्रेडेड फंड या गोल्ड ईटीएफ, एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग्स मंगलवार को 0.1 फीसदी गिरकर 1,172.38 टन हो गई। स्वर्ण ईटीएफ सोने की कीमतों पर आधारित होते हैं और उसके दाम में आने वाली घट-बढ़ पर ही इसका दाम भी घटता बढ़ता है। मालूम हो कि ईटीएफ का प्रवाह सोने में कमजोर निवेशक रुचि को दर्शाता है। एक मजबूत डॉलर अन्य मुद्राओं के धारकों के लिए सोने को अधिक महंगा बनाता है।
मेरिकी डॉलर इंडेक्स रहा मूल्य निर्धारण कारक
हाल के दिनों में अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में रुझान सोने के लिए प्रमुख मूल्य निर्धारण कारक रहा है। आज डॉलर इंडेक्स 90.203 पर थोड़ा अधिक रहा। दूसरी ओर, कोरोना वायरस के बढ़ते मामले, प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के मिश्रित आर्थिक आंकड़े और अमेरिका-चीन के तनाव के बीच सोने को सेफ हेवेन अपील से अपील से निचले स्तर पर समर्थन मिला है।
एशिया में भौतिक सोने की मांग पिछले हफ्ते बढ़ी क्योंकि चीनी नव वर्ष ने चीन और सिंगापुर में खरीदारों को प्रोत्साहित किया है। भारत में सोने पर 12.5 फीसदी आयात शुल्क और तीन फीसदी जीएसटी लगता है।