वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, बर्लिन
Updated Fri, 22 Jan 2021 04:53 PM IST
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : पीटीआई (फाइल)
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
जर्मनी में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से होने वाली मौतों का आंकड़ा 50 हजार को पार कर गया है। उल्लेखनीय है कि देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ने के बावजूद हाल के सप्ताहों में इस वायरस के चलते होने वाली मौतों की संख्या में तेजी आई है।
देश के बीमारी रोकथाम केंद्र दि रॉबर्ड कोच इंस्टीट्यूट ने शुक्रवार को कहा कि पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 859 लोगों की मौत होने की जानकारी सामने आई है। इसके साथ ही देश में कोरोना के चलते होने वाली कुल मौतों की संख्या 50,642 हो गई है।
बता दें कि इस जानलेवा महामारी के शुरुआती चरण में जर्मनी उन देशों में शामिल था जहां इसके चलते तुलनात्मक रूप से काफी कम लोगों की मौत हुई थी। इसी की वजह से उसने संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए कई प्रतिबंधों को काफी जल्दी हटा दिया था।
लेकिन, सर्दियां आते-आते यहां संक्रमण के मामलों में भी इजाफा हुआ और इससे होने वाली मौतों के मामलों में भी। कई बार तो एक-एक दिन में हजार से ज्यादा मौतें हुईं। बता दें कि जर्मनी ने कोरोना के चलते 40 हजार मौतों का आंकड़ा 10 जनवरी को छुआ था।
इसके अलावा राष्ट्रपति कार्यालय ने बताया है कि कोरोना के चलते जान गंवाने वालों को श्रद्दांजलि देने के लिए राष्ट्रपति फ्रैंक-वाल्टर स्टेनमायर शुक्रवार से रोज अपने बेलेवू पैलेस की खिड़की में रोशनी करेंगे। उन्होंने बाकी देशवासियों से भी ऐसा करने की अपील की है।
रॉबर्ट कोच इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष लोथार वीलर ने कहा कि इस सप्ताह कोरोना के चलते मौतों का उच्च आंकड़ा तुलनात्मक रूप से आसान है लेकिन बेहद परेशान करने वाला है। उन्होंने कहा कि मौत के आंकड़े इसलिए बढ़े हैं क्योंकि संक्रमण के मामले बढ़े हैं।
संस्थान के अनुसार शुक्रवार को जर्मनी में 17,862 नए मामले सामने आए थे। पिछले शुक्रवार को यह संख्या 22,368 थी। यहां कोरोना के कुल मामलों की संख्या 21 लाख से अधिक हो गई है। वहीं, अभी तक कोरोना के दो लाख 77 हजार से अधिक सक्रिय मामले हैं।
जर्मनी में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से होने वाली मौतों का आंकड़ा 50 हजार को पार कर गया है। उल्लेखनीय है कि देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ने के बावजूद हाल के सप्ताहों में इस वायरस के चलते होने वाली मौतों की संख्या में तेजी आई है।
देश के बीमारी रोकथाम केंद्र दि रॉबर्ड कोच इंस्टीट्यूट ने शुक्रवार को कहा कि पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 859 लोगों की मौत होने की जानकारी सामने आई है। इसके साथ ही देश में कोरोना के चलते होने वाली कुल मौतों की संख्या 50,642 हो गई है।
बता दें कि इस जानलेवा महामारी के शुरुआती चरण में जर्मनी उन देशों में शामिल था जहां इसके चलते तुलनात्मक रूप से काफी कम लोगों की मौत हुई थी। इसी की वजह से उसने संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए कई प्रतिबंधों को काफी जल्दी हटा दिया था।
लेकिन, सर्दियां आते-आते यहां संक्रमण के मामलों में भी इजाफा हुआ और इससे होने वाली मौतों के मामलों में भी। कई बार तो एक-एक दिन में हजार से ज्यादा मौतें हुईं। बता दें कि जर्मनी ने कोरोना के चलते 40 हजार मौतों का आंकड़ा 10 जनवरी को छुआ था।
इसके अलावा राष्ट्रपति कार्यालय ने बताया है कि कोरोना के चलते जान गंवाने वालों को श्रद्दांजलि देने के लिए राष्ट्रपति फ्रैंक-वाल्टर स्टेनमायर शुक्रवार से रोज अपने बेलेवू पैलेस की खिड़की में रोशनी करेंगे। उन्होंने बाकी देशवासियों से भी ऐसा करने की अपील की है।
रॉबर्ट कोच इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष लोथार वीलर ने कहा कि इस सप्ताह कोरोना के चलते मौतों का उच्च आंकड़ा तुलनात्मक रूप से आसान है लेकिन बेहद परेशान करने वाला है। उन्होंने कहा कि मौत के आंकड़े इसलिए बढ़े हैं क्योंकि संक्रमण के मामले बढ़े हैं।
संस्थान के अनुसार शुक्रवार को जर्मनी में 17,862 नए मामले सामने आए थे। पिछले शुक्रवार को यह संख्या 22,368 थी। यहां कोरोना के कुल मामलों की संख्या 21 लाख से अधिक हो गई है। वहीं, अभी तक कोरोना के दो लाख 77 हजार से अधिक सक्रिय मामले हैं।
Source link
Like this:
Like Loading...