Coronavirus Update Today 18 Jan: चंद मिनटों में सुनिए कोरोना वायरस से जुड़ी हर खबर

1. फाइजर कंपनी ने भारत में कोरोना वैक्सीन उतारने की मांगी इजाजत
फाइजर कंपनी ने भारत में कोरोना वैक्सीन उतारने की इजाजत मांगी है। ब्रिटेन ने इस वैक्सीन को बुधवार को अनुमति दी थी। साथ ही इस वैक्सीन को 95 फीसदी सफलता मिलने का दावा किया था। फाइजर इंडिया कोविड-19वैक्सीन के लिए डीसीजीआई के पास आवेदन दाखिल करने वाली पहली कंपनी बन गई है।
2. भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 96लाख पार
भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 96लाख पार हो गई है। देश में कोविड-19के कुल96,44,222मामले सामने आ चुके हैं। पिछले 24घंटों में कोरोना के 36,011नए मामले सामने आए हैं। वहीं,482 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है।
3. भारत में 136दिनों में सबसे कम हुए कोरोना के सक्रिय मामले
देश में कोरोना संक्रमण को लेकर हालात सुधरते हुए नजर आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले आठ दिनों में भारत में नए कोविड-19मामलों की तुलना में रिकवरी रेट ज्यादा है। वहीं,एक्टिव केस लोड4.10से भी कम हो गया है। एक्टिव केस लोड का ये आंकड़ा पिछले 136दिनों में सबसे कम रहा है।
4. कोरोना वैक्सीन संगठित अपराधियों के लिए ‘लिक्विड गोल्ड’
अंतरराष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संगठन (इंटरपोल) ने आगाह किया है कि कोरोना वायरस की वैक्सीन पर अपराधिक संगठनों की निगाह हो सकती है और वह वैक्सीन सप्लाई में बाधा पहुंचा सकते हैं। इंटरपोल एजेंसी ने ऑरेंज नोटिस जारी किया है।
5. एचआरटीसी की लापरवाही
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच हिमाचल में बस में सफर कर रहीं सवारियों पर संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है। एचआरटीसी की लापरवाही की वजह से शिमला समेत प्रदेश के कई जिलों में लोकल और लंबे रूट पर दौड़ रहीं बसों को पिछले 4महीनों से सैनिटाइजेशन नहीं किया जा रहा है।
Source link