Coronavirus India Updates : देश में पिछले 24 घंटे में सामने आए 11,067 नए मामले, 94 लोगों की हुई मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 11,067 नए मामले सामने आए, जबकि 94 मरीजों ने इस खतरनाक वायरस के आगे अपना दम तोड़ा है। लगातार पांचवें दिन वायरस से जान गंवाने वाले लोगों का आंकड़ा 100 से कम है। पिछले 24 घंटे में 94 मरीजों की मौत के बाद देश में मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 1,55,252 हो गया है। वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.43 प्रतिशत है।
India reports 11,067 new #COVID19 cases, 13,087 discharges, and 94 deaths in the last 24 hours, as per Union Health Ministry
Total cases: 1,08,58,371
Total discharges: 1,05,61,608
Death toll: 1,55,252
Active cases: 1,41,511Total Vaccination: 66,11,561 pic.twitter.com/7tjuywEsMy
— ANI (@ANI) February 10, 2021
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 13,087 मरीज वायरस से ठीक होकर अपने घर वापस लौटे हैं। देश में वायरस से ठीक हुए मरीजों का कुल आंकड़ा 1,05,61,608 है। इसके अलावा हर दिन दैनिक संक्रमितों से ज्यादा रिकवर हुए मरीजों का संख्या ज्यादा आती है, जिसकी वजह से कोरोना के सक्रिय मामलों में कमी आ रही है।
मौजूदा समय में कोरोना के सक्रिय मामलों की बात करें तो, देश में 1,41,511 लोगों को अस्पतालों या घरों में इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.30 प्रतिशत है। ये संख्या लगातार कई दिनों से दो लाख से कम आ रही है। वहीं टीकाकरण अभियान के तौर पर देश में 66 लाख से ज्यादा लोगों को अब तक कोरोना का टीका लग चुका है।
बता दें कि देश में टीकाकरण अभियान 16 जनवरी से शुरू हुआ था, तब से लेकर अब तक 66,11,561 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है। देश में पिछले साल सात अगस्त में संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से ज्यादा हो गई थी।
वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्तूबर को 70 लाख, 29 अक्तूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ के पार चले गए थे। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, नौ फरवरी तक 20,33,24,655 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। इनमें से 7,36,903 नमूनों का परीक्षण मंगलवार को किया गया था।
आंकड़ों के अनुसार संक्रमण से पिछले 24 घंटे में जिन 94 और लोगों की मौत हुई, उनमें से महाराष्ट्र के 35, केरल के 19, पंजाब के आठ और पश्चिम बंगाल के छह लोग थे। मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं।
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से अभी तक कुल 1,55,252 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 51,360 , तमिलनाडु के 12,391, कर्नाटक के 12,241, दिल्ली के 10,882 , पश्चिम बंगाल के 10,215, उत्तर प्रदेश के 8,691 और आंध्र प्रदेश के 7,160 लोग थे।