Coronavirus India : पिछले 24 घंटे में 12,689 नए मामले आए सामने, 137 मरीजों की गई जान

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में कोविड-19 के 12,689 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद अब कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,06,89,527 हो गई है। इसके अलावा पिछले 24 घंटों में 137 मरीजों की जान गई है। देश में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत है।
India reports 12,689 new #COVID19 cases, 13,320 discharges and 137 deaths in last 24 hours, as per Union Health Ministry
Total cases: 1,06,89,527
Active cases: 1,76,498
Total discharges: 1,03,59,305
Death toll: 1,53,724Total vaccinated: 20,29,480 pic.twitter.com/6G4C4Duw9k
— ANI (@ANI) January 27, 2021
137 मरीजों की मौत के बाद अब कोरोना वायरस से मरने वाले मरीजों का आंकड़ा 1,53,724 हो गया है। वहीं रोजाना संक्रमित मरीजों से ठीक हुए मरीजों की संख्या ज्यादा रहती है, जिसकी वजह से देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों में लगातार कमी आ रही है।
पिछले 24 घंटे में 13,320 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है, जिसके बाद वायरस से ठीक हुए कुल मरीजों का आंकड़ा 1,03,59,305 हो गया है। मौजूदा समय में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 1,76,498 है। सक्रिय मामलों में रोजाना गिरावट दर्ज की जा रही है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 26 जनवरी तक 19,36,13,120 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। इनमें से 5,50,426 नमूनों का परीक्षण मंगलवार को किया गया था।
बता दें कि अब तक देश में 20,29,480 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है। 16 जनवरी से कोरोना का टीकाकरण अभियान शुरू हो गया था, जिसमें पहले दिन लगभग दो लाख लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया था। अब तक 20 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है।