Coronavirus India: दो दिनों की बढ़त के बाद कोरोना के मामलों में गिरावट, पिछले 24 घंटों में सामने आए 15,590 मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस के 15,590 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 1,05,27,683 हो गई है। इसके अलावा कोरोना से पिछले एक दिन 191 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। इसके बाद देश में कुल मरने वालों की संख्या 1,51,918 पहुंच गई है।
India reports 15,590 new #COVID19 cases, 15,975 discharges and 191 deaths in last 24 hours, as per Union Health Ministry
Total cases: 1,05,27,683
Active cases: 2,13,027
Total discharges: 1,01,62,738
Death toll: 1,51,918 pic.twitter.com/A3XSzqmkBH— ANI (@ANI) January 15, 2021
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 15,975 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। अब तक देश में कोरोना से ठीक होकर अपने घर पहुंचने वाले मरीजों की संख्या 1,01,62,738 पहुंच गई है। वहीं संक्रमित मामलों की तुलना में रिकवर मरीजों की संख्या ज्यादा आ रही है, जिसकी वजह से कोरोना के सक्रिय मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है।
मौजूदा समय में देश में 2,13,027 मामले ही सक्रिय हैं। बात करें बीते दिन की गुरुवार को कोरोना के मामलों में थोड़ी बढ़त देखी गई थी। गुरुवार को देश में कोरोना 16,946 मामले सामने आए थे और 198 मरीजों ने वायरस के सामने अपना दम तोड़ दिया था। शनिवार से देशभर में वैक्सीनेशन का कार्यक्रम शुरू होगा और इसके तहत स्वास्थ्य कर्मचारियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना की वैक्सीन दी जाएगी। देश के विभिन्न शहरों में कोरोना की वैक्सीन पहुंच चुकी है।