Business News Today 4 Jan Dec: शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी समेत कारोबारी जगत की बड़ी खबरें

Business News Today 18 Dec: नमस्कार। आज है सोमवार 21 दिसंबर और आप सुन रहे हैं अमर उजाला आवाज़ का बिजनेस बुलेटिन। अब हम नज़र डालते हैं कारोबार जगत की बड़ी खबरों पर।
1. Sensex Nifty Today: कोरोना का असर: शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स-निफ्टी धड़ाम
आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार धड़ाम हुआ। दरअसल, बाजार में ऐतिहासिक तेजी के चलते निवेशकों ने मुनाफा वसूली शुरू कर दी है। इस बीच वैश्विक स्तर पर कुछ देशों में लॉकडाउन और कोरोना के मामले बढ़ने का असर बाजार पर दिखा, जिससे बाजार में गिरावट आई। इस दौरान सेंसेक्स 1406 अंक नीचे 45 हजार 553 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 432 अंक की गिरावट के साथ 13 हजार 328 के स्तर पर बंद हुआ।
आज शेयर बाजार लाल निशान पर खुला था। सेंसेक्स 174 अंक की गिरावट के साथ 46 हजार 786 के स्तर पर खुला था। वहीं, निफ्टी की शुरुआत 56 अंक नीचे 13 हजार 704 के स्तर पर हुई थी।
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज सभी कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। शीर्ष गिरावट वाले शेयरों में टाटा स्टील, ओएनजीसी, गेल, हिंडाल्को और हिंदुस्तान यूनिलीवर शामिल हैं।
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स लाल निशान पर बंद हुए। इनमें फार्मा, आईटी, एफएमसीजी, फाइनेंस सर्विसेज, रियल्टी, प्राइवेट बैंक, बैंक, पीएसयू बैंक, मीडिया, ऑटो और मेटल शामिल हैं।
2. Gold Silver Price: महंगा हुआ सोना, चांदी की कीमत में 2249 रुपये की तेजी
राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार कोसोने और चांदी की कीमत में बढ़ोतरी हुई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक,, वैश्विक बाजारों के अनुरूप आज सोने का भाव 496 रुपये बढ़कर 50 हजार 297 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पीली धातु पिछले कारोबारी सत्र में 49 हजार 801 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।
अगर चांदी की बात करें, तो पिछले कारोबारी सत्र के 67 हजार 228 रुपये प्रति किलोग्राम के मुकाबले आज चांदी का भाव 2 हजार 249 रुपये बढ़कर 69 हजार 477 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया।
3. बजट की तैयारियों में जुटीं निर्मला सीतारमण, विशेषज्ञों के साथ किया विचार-विमर्श
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज नई दिल्ली में आगामी केंद्रीय बजट 2021-22 के संबंध में बुनियादी ढांचे, ऊर्जा और जलवायु परिवर्तन को लेकर अग्रणी विशेषज्ञों के साथ 11वां पूर्व बजट विचार-विमर्श किया। बता दें कि वित्त मंत्री ने 14 दिसंबर से विभिन्न हितधारकों के साथ बजट पूर्व चर्चा शुरू की थी। कोरोना वायरस महामारी के चलते इस साल ये बैठक वर्चुअली हो रही हैं।
Source link