BSEB Bihar Board Admit Card: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी, लेकिन ठप हुई वेबसाइट

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Updated Sun, 10 Jan 2021 08:06 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
इस कारणवश पहले दिन मैट्रिक परीक्षा में बैठने वाले छात्र हॉल टिकट डाउनलोड नहीं कर पाएंगे। जिन छात्रों ने बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए पंजीकरण किया है, वे वेबसाइट दोबारा शुरू हो जाने के बाद मैट्रिक यानी कक्षा 10वीं के प्रवेश पत्र 2021 को बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे।
स्कूल के प्रधानाचार्य अपने सभी छात्रों के प्रवेश पत्र उक साथ भी डाउनलोड कर सकते हैं। वे सुनिश्चित करेंगे कि सभी छात्रों के प्रवेश पत्र डाउनलोड और वितरित किए गए हैं, ताकि वे प्रैक्टिकल और सिद्धांत परीक्षा में शामिल होने में किसी तरह की कठिनाई का सामना न करें। अधिसूचना के अनुसार, बीएसईबी कक्षा 10वीं की आंतरिक मूल्यांकन / व्यावहारिक परीक्षा 20 से 22 जनवरी, 2021 तक और वार्षिक परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी, 2021 के बीच आयोजित की जाएगी। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने प्रवेश पत्र की एक प्रति अपने संबंधित परीक्षा केंद्र पर साथ लाएं अन्यथा उन्हें परीक्षा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
बीएसईबी कक्षा 10वीं प्रवेश पत्र 2021 जारी होने के बाद निम्नलिखित प्रक्रिया के तहत डाउनलोड किए जा सकते हैं। संबंधित स्कूलों के प्रधानाचार्यों को बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर अपने यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करना होगा। इसके बाद ही वे अपने छात्रों के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। प्रवेश पत्र के प्रिंटआउट पर हस्ताक्षर और स्कूल की ओर से मुहर लगाई जाएगी, जिसके बाद इसे छात्रों में वितरित किया जाएगा।
प्रवेश पत्र के बारे में अधिक जानकारी या सहायता के लिए विद्यार्थी या स्कूल प्रधानाचार्य बीएसईबी- 0612-2232074, 2232257, 2232239, 2230051 और 2232227 के आधिकारिक हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। या ईमेल आईडी [email protected] पर ईमेल के जरिये संपर्क कर सकते हैं।
Source link