BANvsWI: मोमिनुल हक का शतक, बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 395 रन का लक्ष्य दिया

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
दिन का खेल खत्म हो जाने तक वेस्टइंडीज ने 110 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। डेब्यू करने वाले दो खिलाड़ी कायले मेयर्स 37 और एनक्रुमाह बोनर 15 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। बांग्लादेश की तरफ से मेहदी हसन ने 52 रन देकर तीन विकेट चटकाए।
दरअसल, बांग्लादेश ने तीन विकेट पर 47 रन से खेलना शुरू किया और अपनी दूसरी पारी आठ विकेट पर 223 बनाकर घोषित की, जिसमें लिटन दास ने अपने कप्तान के साथ अहम भूमिका अदा की। दास ने 69 रन बनाए और पांचवें विकेट के लिए मोमिनुल के साथ 133 रन की साझेदारी की।
मोमिनुल ने इस मामले में तमीम इकबाल को पछाड़ा
मोमिनुल ने 115 रन की पारी खेली और इस दौरान उन्होंने 3000 रन भी पूरे किए। मोमिनुल ने एक रन के साथ 173 गेंदों में अपना 10वां शतक पूरा किया। इसी के साथ वह बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए। इस तरह उन्होंने सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल को भी पीछे छोड़ दिया। तमीम के नाम नौ शतक हैं।