31 जनवरी को प्रधानमंत्री करेंगे मन की बात, इन विषयों की कर सकते हैं चर्चा

डिजिटल ब्यूरो, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Wed, 27 Jan 2021 11:27 AM IST
मन की बात करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
– फोटो : Amar Ujala Graphics
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
प्रधानमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी के अनुसार भारत ने अपेक्षाकृत काफी उत्साह के साथ कोविड-19 के टीकाकरण का पहला चरण पूरा कर लिया है। लाखों लोगों को टीका लगने के बाद भी कोई विशेष अप्रिय घटना सामने नहीं आई है। सूत्र का कहना है कि आम तौर पर हर टीका लगने के बाद लोगों में उसकी एक स्तर तक प्रतिक्रिया होती है। यहां भी वहीं हुआ और भारत में विकसित हुआ टीका मानक पर खरा साबित हुआ है।
देश के टीकाकरण अभियान के साथ-साथ भारत ने नेपाल, बांग्लादेश, भूटान, श्रीलंका, म्यांमार, मालदीव, सेशेल्श, मॉरीशस समेत तमाम पड़ोसी देशों को कोविड-19 टीकाकरण अभियान का साझीदार बनाया। भारत के इस कदम की विश्व स्तर पर प्रशंसा हो रही है। इसके अलावा इस सप्ताह 12 लाख किसानों को क्रेडिट कार्ड जारी होना है। प्रधानमंत्री के पास मन की बात कार्यक्रम में कृषि से जुड़े तीनों कानूनों पर भरोसा करने की अपील करने, विश्व में भारत के उभरते प्रभुत्व पर चर्चा करने तथा युवाओं, छात्रों, उद्यमियों से चर्चा करने के लिए तमाम विषय हैं।
सार
प्रधानमंत्री के पास देश की साझा करने के लिए कई अच्छे विषय थे, लेकिन 26 जनवरी को किसान आंदोलन के रास्ते से भटक जाने के कारण प्रधानमंत्री इस विषय पर जनता के सामने अपनी संवेदना व्यक्त कर सकते हैं…
विस्तार
प्रधानमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी के अनुसार भारत ने अपेक्षाकृत काफी उत्साह के साथ कोविड-19 के टीकाकरण का पहला चरण पूरा कर लिया है। लाखों लोगों को टीका लगने के बाद भी कोई विशेष अप्रिय घटना सामने नहीं आई है। सूत्र का कहना है कि आम तौर पर हर टीका लगने के बाद लोगों में उसकी एक स्तर तक प्रतिक्रिया होती है। यहां भी वहीं हुआ और भारत में विकसित हुआ टीका मानक पर खरा साबित हुआ है।
देश के टीकाकरण अभियान के साथ-साथ भारत ने नेपाल, बांग्लादेश, भूटान, श्रीलंका, म्यांमार, मालदीव, सेशेल्श, मॉरीशस समेत तमाम पड़ोसी देशों को कोविड-19 टीकाकरण अभियान का साझीदार बनाया। भारत के इस कदम की विश्व स्तर पर प्रशंसा हो रही है। इसके अलावा इस सप्ताह 12 लाख किसानों को क्रेडिट कार्ड जारी होना है। प्रधानमंत्री के पास मन की बात कार्यक्रम में कृषि से जुड़े तीनों कानूनों पर भरोसा करने की अपील करने, विश्व में भारत के उभरते प्रभुत्व पर चर्चा करने तथा युवाओं, छात्रों, उद्यमियों से चर्चा करने के लिए तमाम विषय हैं।