डोनाल्ड ट्रंप का 34 मंजिला प्लाजा
– फोटो : twitter
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
राष्ट्रपति का पद जाने के बाद डोनाल्ड ट्रंप का प्लाजा 3000 डायनामाइट की मदद से धराशायी कर दिया गया है। इसे पिछले साल जून में अटलांटिक शहर के मेयर मार्टी स्मॉल ने कमजोर होने के चलते गिराने का आदेश दिया था। यह 34 मंजिला प्लाजा अपने कसीनो के लिए जाना जाता रहा है। इस इमारत को उड़ाए जाने का नजारा कई टीवी चैनलों और सोशल मीडिया में दिखाया गया।
1984 में खोला गया यह प्लाजा जर्जर होने के बाद 2014 में बंद किया गया
1984 में खोले गए इस प्लाजा को 2014 में इसे बंद कर दिया गया था। कई तूफानों की वजह से इस इमारत का बाहरी हिस्सा जर्जर हो गया था जब इस इमारत को जमींदोज किया जा रहा था तब यहां न सिर्फ सैंकड़ों लोग मौजूद थे बल्कि इसका लाइव स्ट्रीमिंग भी किया गया।
20 सेकंड से भी कम समय में इमारत ढही, 8 मंजिला मलबे के ढेर में तब्दील
इस विशाल इमारत को ढहने में 20 सेकंड से भी कम समय लगा। बुधवार सुबह 9 बजे के आसपास बिल्डिंग में एक के बाद एक लगातार कई विस्फोट किए गए जिसने पूरी इमारत को हिला दिया। अटलांटिक शहर के मेयर का कहना है कि इमारत गिरने के बाद इसका मलबा ही 8 मंजिला ऊंचा है और इसे हटाने में जून तक का समय लगेगा।
राष्ट्रपति का पद जाने के बाद डोनाल्ड ट्रंप का प्लाजा 3000 डायनामाइट की मदद से धराशायी कर दिया गया है। इसे पिछले साल जून में अटलांटिक शहर के मेयर मार्टी स्मॉल ने कमजोर होने के चलते गिराने का आदेश दिया था। यह 34 मंजिला प्लाजा अपने कसीनो के लिए जाना जाता रहा है। इस इमारत को उड़ाए जाने का नजारा कई टीवी चैनलों और सोशल मीडिया में दिखाया गया।
1984 में खोला गया यह प्लाजा जर्जर होने के बाद 2014 में बंद किया गया
1984 में खोले गए इस प्लाजा को 2014 में इसे बंद कर दिया गया था। कई तूफानों की वजह से इस इमारत का बाहरी हिस्सा जर्जर हो गया था जब इस इमारत को जमींदोज किया जा रहा था तब यहां न सिर्फ सैंकड़ों लोग मौजूद थे बल्कि इसका लाइव स्ट्रीमिंग भी किया गया।
20 सेकंड से भी कम समय में इमारत ढही, 8 मंजिला मलबे के ढेर में तब्दील
इस विशाल इमारत को ढहने में 20 सेकंड से भी कम समय लगा। बुधवार सुबह 9 बजे के आसपास बिल्डिंग में एक के बाद एक लगातार कई विस्फोट किए गए जिसने पूरी इमारत को हिला दिया। अटलांटिक शहर के मेयर का कहना है कि इमारत गिरने के बाद इसका मलबा ही 8 मंजिला ऊंचा है और इसे हटाने में जून तक का समय लगेगा।
Source link
Like this:
Like Loading...