26 जनवरी की ट्रैक्टर परेड की दिखी झांकी, पंजाब में परेड की रिहर्सल में जुटे हजारों किसान

अमर उजाला नेटवर्क, पंजाब
Updated Thu, 21 Jan 2021 01:19 PM IST
पंजाब के सुनाम की अनाज मंडी में रिहर्सल के दौरान खड़े ट्रैक्टर।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी को किसान संगठनों की ट्रैक्टर परेड प्रस्तावित है। इसकी तैयारी के तहत गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां के नेतृत्व में किसानों ने सैकड़ों ट्रैक्टरों के साथ रिहर्सल की।
पंजाब के सुनाम की नई अनाज मंडी में सैकड़ों ट्रैक्टरों के साथ बड़ी संख्या में किसान पहुंचे। यूनियन के महासचिव रामशरण सिंह के नेतृत्व में ट्रैक्टरों का काफिला चीमा मंडी, तोलावाल, जखेपल, उगराहां, मौजोवाल, मेदेवास, छाजला और छाजली गांव में पहुंचा। पड़ाव दर पड़ाव, ट्रैक्टरों का काफिला विशाल होता गया और अंतिम पड़ाव गांव छाजली तक ट्रैक्टरों की संख्या पांच सौ के पार पहुंच गई। गांवों के लोगों ने ट्रैक्टर काफिले में पूरे जोश के साथ हिस्सा लिया।
किसान प्रतिनिधि रामशरण सिंह, भगवान सिंह, परविंदर सिंह, रिंपा कनकवाल, सौदागर सिंह, रोही सिंह, परमजीत सिंह, भूपिंदर सिंह, सरवन सिंह आदि ने कहा कि किसानों की एकमात्र मांग है कि नए खेती कानूनों को रद्द किया जाए। उक्त कानून किसी भी लिहाज से किसानों समेत सभी वर्गों से हक में नहीं हैं।
उन्होंने दोहराया कि 26 जनवरी को किसान, दिल्ली के बाहरी क्षेत्र में ट्रैक्टर परेड करेंगे और पंजाब से हजारों ट्रैक्टर इस परेड में हिस्सा लेंगे। किसानों को इस परेड के प्रति जागरूक करने के लिए रिहर्सल की गई है। 23 जनवरी को किसान अपने ट्रैक्टरों के साथ दिल्ली रवाना होंगे। किसान प्रतिनिधियों ने कहा कि केंद्र सरकार की नई पेशकश के संदर्भ में देश की सभी किसान यूनियनें आपसी सहमति से फैसला लेंगी।