2020 में भारत के बाद पाकिस्तान में सबसे ज्यादा देखा गया दूरदर्शन: प्रसार भारती

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Sun, 03 Jan 2021 09:33 PM IST
प्रसार भारती
– फोटो : सोशल मीडिया
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
यह जानकारी रविवार को सूचना व प्रसारण मंत्रालय द्वारा दी गई। दूरदर्शन व आकाशवाणी के चैनलों को एक अरब से ज्यादा लोगों ने देखा-सुना। कुल मिलाकर समीक्षाधीन साल में इन चैनलों को छह अरब डिजिटल वाॅच मिनट देखा-सुना गया। रोचक बात यह है कि भारत के दर्शकों व श्रोताओं के बाद इनकी दूसरी बड़ी तादाद पाकिस्तान के नागरिकों की रही। जबकि तीसरे नंबर पर अमेरिका में देखा-सुना गया।
‘न्यूजऑनएयर‘ से जुड़े 25 लाख से ज्यादा यूजर्स
प्रसार भारती के मोबाइल एप्लीकेशन ‘न्यूजऑनएयर‘ से वर्ष 2020 में 25 लाख से ज्यादा यूजर्स जुड़े। इस न्यूज प्लेटफाॅर्म को 30 करोड़ बार देखा गया।
ये चैनल रहे सबसे लोकप्रिय
प्रसार भारती के 20 सबसे लोकप्रिय चैनलों में डीडी नेशनल व डीडी न्यूज के अलावा डीडी सह्याद्रि का मराठी न्यूज, डीडी चंदना के कन्ननड प्रोगा्रम, डीडी बांग्ला का बांग्ला न्यूज और डीडी सप्तगिरि के तेलुगु कार्यक्रम शामिल हैं। डीडी स्पोर्ट्स व आकाशवाणी स्पोर्ट्स को देखने-सुनने वाले स्थिर रहे, जबकि प्रसार भारती आर्काइव व डीडी किसान टाॅप-10 में रहे।
ये कार्यक्रम सबसे लोकप्रिय रहे
बीते वर्ष 2020 में सबसे ज्यादा लोकप्रिय डिजिटल कार्यक्रम प्रधानमंत्री की स्कूली बच्चों से बातचीत, गणतंत्र दिवस परेड 2020 व शकुंतला देवी का दुर्लभ वीडियो रहा, जिसे डीडी नेशनल आर्काइव से प्रसारित किया गया। संस्कृत भाषा के लिए प्रसार भारती ने वर्ष 2020 में यू ट्यूब पर पूर्ण संस्कृत कंटेट का एक चैनल लांच किया।
यह जानकारी रविवार को सूचना व प्रसारण मंत्रालय द्वारा दी गई। दूरदर्शन व आकाशवाणी के चैनलों को एक अरब से ज्यादा लोगों ने देखा-सुना। कुल मिलाकर समीक्षाधीन साल में इन चैनलों को छह अरब डिजिटल वाॅच मिनट देखा-सुना गया। रोचक बात यह है कि भारत के दर्शकों व श्रोताओं के बाद इनकी दूसरी बड़ी तादाद पाकिस्तान के नागरिकों की रही। जबकि तीसरे नंबर पर अमेरिका में देखा-सुना गया।
‘न्यूजऑनएयर‘ से जुड़े 25 लाख से ज्यादा यूजर्स
प्रसार भारती के मोबाइल एप्लीकेशन ‘न्यूजऑनएयर‘ से वर्ष 2020 में 25 लाख से ज्यादा यूजर्स जुड़े। इस न्यूज प्लेटफाॅर्म को 30 करोड़ बार देखा गया।
ये चैनल रहे सबसे लोकप्रिय
प्रसार भारती के 20 सबसे लोकप्रिय चैनलों में डीडी नेशनल व डीडी न्यूज के अलावा डीडी सह्याद्रि का मराठी न्यूज, डीडी चंदना के कन्ननड प्रोगा्रम, डीडी बांग्ला का बांग्ला न्यूज और डीडी सप्तगिरि के तेलुगु कार्यक्रम शामिल हैं। डीडी स्पोर्ट्स व आकाशवाणी स्पोर्ट्स को देखने-सुनने वाले स्थिर रहे, जबकि प्रसार भारती आर्काइव व डीडी किसान टाॅप-10 में रहे।
ये कार्यक्रम सबसे लोकप्रिय रहे
बीते वर्ष 2020 में सबसे ज्यादा लोकप्रिय डिजिटल कार्यक्रम प्रधानमंत्री की स्कूली बच्चों से बातचीत, गणतंत्र दिवस परेड 2020 व शकुंतला देवी का दुर्लभ वीडियो रहा, जिसे डीडी नेशनल आर्काइव से प्रसारित किया गया। संस्कृत भाषा के लिए प्रसार भारती ने वर्ष 2020 में यू ट्यूब पर पूर्ण संस्कृत कंटेट का एक चैनल लांच किया।
Source link