हिंद महासागर क्षेत्र के लिए क्वाड बेहद जरूरी, इसमें पर्याप्त क्षमता: अमेरिका

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
अमेरिका ने क्वाड को भारतीय महासागर क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण बताया है। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा कि क्वाड एक अच्छा उदाहरण है कि किस तरह अमेरिका और हमारे करीबी देश खुले और मुक्त भारतीय महासागर क्षेत्र के लिए एक साथ आए हैं। इसमें पर्याप्त क्षमता है।
साथ ही प्राइस ने कहा, शिनजियांग में मानवाधिकारों का उल्लंघन का मामला हो, तिब्बत और चीन में दूसरी जगहों का मामला हो या हांगकांग में स्वायत्ता से छेड़छाड़ की की बात हो, हम दृढ़ता से लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए खड़े रहेंगे । हम चीन को पूरी ताकत से जवाब देंगे।
Quad is an example of US and our closest partners pulling together for the good of free & open Indo-Pacific. Quad has essential momentum and important potential: US State Department Spokesperson Ned Price to ANI pic.twitter.com/A1ANtCKL9F
— ANI (@ANI) February 22, 2021