हाईकोर्ट क्लर्क ने दर्ज कराया अधिवक्ता पर मुकदमा

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
इलाहाबाद हाईकोर्ट के बेल सेक्शन के क्लर्क और अधिवक्ता राकेश नाथ त्रिपाठी के बीच हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया है। दोनों के बीच एक मुकदमे की फाइल को लेकर हुई कहासुनी के बाद क्लर्क ने अधिवक्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है।
इससे नाराज वकीलों ने बुधवार को आंबेडकर चौराहे पर प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। अधिवक्ताओं ने हाईकोर्ट बार एसोसिएशन से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है। बार को एक पत्र भी लिखा गया है। वकीलों का आरोप है कि हाईकोर्ट के मुकदमों के दाखिला विभाग में काफी अनियमितताएं हैं जिससे अधिवक्ता काफी परेशान हैं।
भारत स्वयं सेवक संघ के बैनर तले दर्जनों वकीलों ने इसके विरोध में दिन आंबेडकर चौराहे पर एकत्र होकर प्रदर्शन तथा नारेबाजी की। इसमें राजीव शुक्ला, आचार्य राजेश त्रिपाठी, भानु मिश्रा, संतोष मिश्रा, प्रशांत सिंह रिंकू, ओम आनंद, मुकुल पांडेय, अंबुज शुक्ला, वरुण शुक्ला, शेष उपाध्याय, सुधीर केसरवानी, सुमित श्रीवास्तव, रंजीत पाल, शिवम शुक्ला, सत्यम शुक्ला, सपना सिंह, विनीत शर्मा, योगेंद्र दुबे आदि दर्जनों अधिवक्ता शामिल थे।