हरियाणा में 3300 लोगों पर हुआ कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन, पंजाब के सभी जिलों में पूर्वाभ्यास आज

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Updated Fri, 08 Jan 2021 01:29 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
ड्राई रन के दौरान विभिन्न गतिविधियों जैसे वैक्सीनेटर और सुपरवाइजर की पहचान करना, साइट की पहचान कर उसे पिन कोड के साथ टैग करना, कोविड-19 वैक्सीन के लाभार्थियों को एसएमएस भेजना आदि को सरलता से किया गया। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने कहा कि ड्राई रन का बारीकी से निरीक्षण किया गया।
गुरुग्राम में चिह्नित ग्रामीण क्षेत्र में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के कंट्री हेड (इंडिया) डॉ. रोडेरिको एच ऑफरिन स्वयं उपस्थित रहे। ऑफरिन ने सिविल सर्जन और डीआईओ के साथ एक ग्रामीण साइट (पीएचसी बंगरोला) का दौरा किया। डॉ. रोडेरिको एच ऑफरिन ने ड्राई रन की तैयारियों और सफल क्रियान्वयन की सराहना की। उन्होंने ड्राई रन के लिए हेल्थ केयर वर्कर्स (एचसीडब्ल्यू) को दिए गए प्रशिक्षण को सराहा।। अरोड़ा ने कहा कि ड्राई रन बड़े पैमाने पर टीकाकरण करने में आने वाले तकनीकी पहलुओं या अड़चनों का पता लगाने के लिए किया जा रहा है।
इससे पूर्व चार जनवरी 2021 को वैक्सीन और लाभार्थी प्रबंधन के लिए को-विन सॉफ्टवेयर के संचालन और उपयोग के मद्देनजर जिला प्रतिरक्षण अधिकारियों (डीआईओ) को प्रशिक्षण दिया गया है। इसमें विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) व यूनाइटेड नेशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम (यूएनडीपी) ने सहयोग दिया है।
पंजाब के सभी जिलों में पूर्वाभ्यास आज
उधर, पंजाब सरकार राज्य के सभी जिलों में कोरोना टीकाकरण का शुक्रवार को पूर्वाभ्यास करने जा रही है। स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने बताया कि पहले चरण में जिला अस्पतालों, सब डिवीजनल में स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा। अभी तक पोर्टल पर कुल 1,57,020 स्वास्थ्य कर्मियों का डाटा अपलोड किया गया है। साथ ही कोरोना टीकाकरण से पूर्व मेडिकल और पैरा मेडिकल स्टाफ को भी विशेष प्रशिक्षण दिया है। सिद्धू ने बताया कि जिला और ब्लॉक स्तर पर टास्क फोर्स का गठन किया गया है, जो स्टेट टास्क फोर्स की निगरानी में टीकाकरण अभियान को आगे बढ़ाएंगी।
Source link