न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भिवानी (हरियाणा)
Updated Wed, 06 Jan 2021 11:09 PM IST
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड।
– फोटो : https://bseh.org.in
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
शिक्षकों को अपडेट रखने का हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद ने एक नया फार्मूला निकाला है। यह फार्मूला है हर माह ‘नॉलेज टेस्ट’ का। इसे सर्वपल्ली राधाकृष्ण लैब स्कूल के शिक्षकों पर स्वामी विवेकानंद की जयंती 12 जनवरी से लागू किया जा रहा है। इस टेस्ट को लेकर शिक्षकों में हिचकिचाहट है। जिसको देखते हुए बोर्ड ने स्पष्ट कहा है कि इससे एसीआर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
यह सिर्फ शिक्षकों को अपडेट करने के लिए है। इसके अलावा शिक्षकों को प्रेरित करने के लिए ‘स्टार टीचर ऑफ द मंथ’ अवार्ड से भी सम्मानित करने की योजना है। सरकारी नौकरी लगने के बाद अधिकतर शिक्षक सोचते है कि अब उन्हें आगे पढ़ाई करने या अपडेट रहने की जरूरत नहीं। इसका सीधा असर बच्चों की शिक्षा पर भी पड़ता है।
इसी को ध्यान में रखते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव राजीव प्रसाद ने हर माह शिक्षकों का नॉलेज टेस्ट लेने का फार्मूला निकाला है। इसकी शुरूआत सर्वपल्ली राधाकृष्ण लैब स्कूल के शिक्षकों से हो रही है। शिक्षकों को इस संबंध में पिछले वर्ष ही निर्देश दिए थे और अब नए वर्ष में इसकी शुरूआत की जा रही है। पहला टेस्ट 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती पर होगा।
एक घंटे में 100 प्रश्नों के देने होंगे जवाब
टेस्ट एक घंटे का होगा। बच्चों की तरह ही शिक्षकों को भी कक्षाओं में बैठकर यह टेस्ट देना होगा। 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्न मल्टीपल च्वाइस व ऑब्जेक्टिव दोनों तरह के होंगे और देश-विदेश के वर्तमान घटनाक्रम पर आधारित होंगे।
बच्चों का दिमाग तेज करने के लिए बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद ने पिछले वर्ष सुपर ब्रेन योगा का प्रयोग किया था। इसे भी पहले सर्वपल्ली राधाकृष्ण स्कूल के बच्चों पर ट्रायल किया गया था। मगर कोविड-19 के चलते स्कूल बंद होने के कारण यह प्रयोग अधूरा रह गया।
कही शिक्षक उत्साहित तो कहीं चिंतित
नॉलेज टेस्ट को लेकर कुछ शिक्षक उत्साहित है तो कुछ चिंतित है कि उनके टेस्ट में अच्छे अंक नहीं आए तो क्या होगा। बोर्ड सचिव ने हालांकि स्पष्ट किया है कि यह सिर्फ शिक्षकों को अपडेट करने के लिए है ताकि बच्चे अगर वर्तमान की गतिविधियों से संबंधित कोई प्रश्न शिक्षक से करें तो शिक्षक जवाब दे सके। इसका एसीआर पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
शिक्षकों को अपडेट रखने का हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद ने एक नया फार्मूला निकाला है। यह फार्मूला है हर माह ‘नॉलेज टेस्ट’ का। इसे सर्वपल्ली राधाकृष्ण लैब स्कूल के शिक्षकों पर स्वामी विवेकानंद की जयंती 12 जनवरी से लागू किया जा रहा है। इस टेस्ट को लेकर शिक्षकों में हिचकिचाहट है। जिसको देखते हुए बोर्ड ने स्पष्ट कहा है कि इससे एसीआर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
यह सिर्फ शिक्षकों को अपडेट करने के लिए है। इसके अलावा शिक्षकों को प्रेरित करने के लिए ‘स्टार टीचर ऑफ द मंथ’ अवार्ड से भी सम्मानित करने की योजना है। सरकारी नौकरी लगने के बाद अधिकतर शिक्षक सोचते है कि अब उन्हें आगे पढ़ाई करने या अपडेट रहने की जरूरत नहीं। इसका सीधा असर बच्चों की शिक्षा पर भी पड़ता है।
इसी को ध्यान में रखते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव राजीव प्रसाद ने हर माह शिक्षकों का नॉलेज टेस्ट लेने का फार्मूला निकाला है। इसकी शुरूआत सर्वपल्ली राधाकृष्ण लैब स्कूल के शिक्षकों से हो रही है। शिक्षकों को इस संबंध में पिछले वर्ष ही निर्देश दिए थे और अब नए वर्ष में इसकी शुरूआत की जा रही है। पहला टेस्ट 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती पर होगा।
एक घंटे में 100 प्रश्नों के देने होंगे जवाब
टेस्ट एक घंटे का होगा। बच्चों की तरह ही शिक्षकों को भी कक्षाओं में बैठकर यह टेस्ट देना होगा। 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्न मल्टीपल च्वाइस व ऑब्जेक्टिव दोनों तरह के होंगे और देश-विदेश के वर्तमान घटनाक्रम पर आधारित होंगे।
सुपर ब्रेन योगा का भी किया था प्रयोग
बच्चों का दिमाग तेज करने के लिए बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद ने पिछले वर्ष सुपर ब्रेन योगा का प्रयोग किया था। इसे भी पहले सर्वपल्ली राधाकृष्ण स्कूल के बच्चों पर ट्रायल किया गया था। मगर कोविड-19 के चलते स्कूल बंद होने के कारण यह प्रयोग अधूरा रह गया।
कही शिक्षक उत्साहित तो कहीं चिंतित
नॉलेज टेस्ट को लेकर कुछ शिक्षक उत्साहित है तो कुछ चिंतित है कि उनके टेस्ट में अच्छे अंक नहीं आए तो क्या होगा। बोर्ड सचिव ने हालांकि स्पष्ट किया है कि यह सिर्फ शिक्षकों को अपडेट करने के लिए है ताकि बच्चे अगर वर्तमान की गतिविधियों से संबंधित कोई प्रश्न शिक्षक से करें तो शिक्षक जवाब दे सके। इसका एसीआर पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
सरकारी नौकरी में आने के बाद काफी शिक्षक, कर्मचारी सोचने लगते है कि अब उन्हें आगे क्या जरूरत है। आज जिस तरह प्रतिस्पर्धा का दौर है, ऐसे में जरूरी है कि हर कोई अपडेट हो। शिक्षक पहली कड़ी है, क्योंकि उन पर विद्यार्थियों का भविष्य निर्भर है। वे अपडेट होंगे तो विद्यार्थियों को बेहतर पढ़ा और बता सकेंगे। 12 जनवरी को पहला नॉलेज टेस्ट होगा। जिसके आधार पर आगामी तिथियां और व्यवस्थाएं की जाएंगी। – राजीव प्रसाद, सचिव हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड।
Source link Like this:
Like Loading...