Haryana
हरियाणा : किसान आंदोलन पर की थी अभद्र टिप्पणी, जेई को दो बार मांगनी पड़ी माफी

सिरसा में जेई के खिलाफ प्रदर्शन करते लोग।
– फोटो : अमर उजाला
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
किसान आंदोलन पर अभद्र टिप्पणी के मामले में सोमवार को किसानों ने चौधरी देवी लाल यूनिवर्सिटी के जेई का घेराव किया। इरा सोसाइटी वासियों के ग्रुप में किसान आंदोलन पर टिप्पणी करने पर भड़के किसानों ने सीडीएलयू के जेई से माफी मंगवाई।
दरअसल जेई ने किसान आंदोलन को लेकर एक अभद्र टिप्पणी की थी। यह जानकारी मिलने पर किसान नेता हरविंदर सिंह किसानों के साथ सीडीएलयू के गेट नंबर एक पर पहुंचे और प्रदर्शन किया। इसके बाद किसानों ने जेई को मौके पर बुलाने की मांग की। जानकारी मिलते ही पुलिस भी सीडीएलयू पहुंच गई। पुलिस की मौजूदगी में किसान नेताओं ने जेई की ओर से किसान आंदोलन पर की गई टिप्पणी पर हाथ जोड़कर माफी मांगने के लिए कहा।
काफी देर तक गहमागहमी के बाद जेई ने ग्रुप में टिप्पणी करने पर माफी मांग ली। इसके बाद किसानों का दूसरा धड़ा आ गया। दूसरे धड़े ने भी जेई से माफी की मांग की। इस पर जेई को उनसे भी माफी मांगनी पड़ी।