सोमालिया की राजधानी में आत्मघाती हमला, पांच लोगों की मौत, 14 अन्य घायल

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
अलकायदा से संबद्ध अल शबाब चरमपंथी संगठन ने अपनी शहादा न्यूज एजेंसी से की गई एक पोस्ट में इस हमले की जिम्मेदारी ली है। यह संगठन अक्सर ही मोगादिशु को आत्मघाती विस्फोटों और अन्य हमलों से निशाना बनाता रहा है। इसने अतीत में तुर्की की सेना को निशाना बना कर भी हमले किए हैं।
तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री फहरेत्तीन कोसा ने ट्वीट कर कहा कि हमले में उनके देश के तीन नागरिक सहित 14 लोग घायल भी हुए हैं।
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि मोगादिशु में सड़क निर्माण कार्य करने वाली एक तुर्क कंपनी के कर्मचारियों को निशाना बना कर किये गये इस जघन्य हमले की हम सख्त निंदा करते हैं।
पुलिस कप्तान अहमद मोहम्मद ने बताया कि हमले में मारे गए तीन अन्य लोग सोमालियाई पुलिसकर्मी हैं। यह दूसरा मौका है जब सड़क निर्माण परियोजना को निशाना बना कर हमला किया गया है। इससे पहले पिछले साल जनवरी में इस तरह का हमला किया गया था।
वहीं, शनिवार को अमेरिकी सेना ने कहा कि उसने शुक्रवार को कुनया बारो के पास अल शबाब के परिसरों में दो हवाई हमले किए। इस साल किया गया यह पहला हवाई हमला है, जबकि पिछले साल 50 से अधिक ऐसे हमले किए गए थे। अमेरिका ने एक बयान में कहा है कि दोनों परिसर नष्ट हो गए हैं।
Source link