Haryana
सोनीपत में चिमटे और डंडों से पीटकर युवक की हत्या, कपड़े भी उतारकर ले गए आरोपी

अमर उजाला, सोनीपत (हरियाणा)
Updated Mon, 11 Jan 2021 12:03 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
हरियाणा के सोनीपत के गांव पांची जाटान में पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति की चिमटे व डंडे से पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। वारदात के बाद आरोपी व्यक्ति के कपड़े भी उतार ले गए। व्यक्ति के भाई ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। गन्नौर थाना पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव पांची जाटान निवासी विक्रम ने पुलिस को बताया कि उसका बड़ा भाई सुशील कुमार मजदूरी करता था। रविवार देर रात उसे गली से झगड़े की आवाज सुनाई दी। वह बाहर आया तो उसने देखा कि उनके पड़ोस का रहने वाला मुकश व उसका भाई संदीप उसके बड़े भाई सुशील को डंडे व चिमटे से पीट रहे थे। मुकेश चिमटा और संदीप डंडा लिए था। दोनों ने उसके भाई के सिर व चेहरे पर डंडे व चिमटे मारकर उसकी हत्या कर दी। वह उसके भाई के कपड़े भी उतारकर ले गए।
आरोपियों के साथ युवक का पहले भी झगड़ा हुआ था। पंचायती तौर पर मामले में समझौता हो गया था। गन्नौर थाना पुलिस ने मृतक के भाई के बयान पर दो आरोपियों पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
Source link