सोनभद्र में आयकर विभाग ने कार्यदायी संस्था के दफ्तर पर मारा छापा, कनहर सिंचाई परियोजना में लगी है कंपनी

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
आयकर विभाग की टीम ने कंपनी की सभी फाइलें देखीं। कंपनी के डीजीएम पीबीएसएस आरके वर्मा को अपने सामने बैठाए रखा। छापा की कार्रवाई से कंपनी दफ्तर के कर्मचारियों में अफरा तफरी मची रही। टीम में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि यह तीन सदस्यीय टीम वाराणसी आईटीओ इंवेस्टीगेशन विंग्स से यहां आई है। हैदराबाद में कंपनी के हेड ऑफिस पर भी आयकर विभाग का छापा पड़ा है। वहां के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर यहां भी वाराणसी की जांच टीम पहुंची है।
बताया कि एकाउंट वेरिफिकेशन के लिए वे यहां आए हैं। कंपनी यहां काम कर रही है तो क्या काम, किससे करवा रही है और क्या खुद कर रही है इसकी जांच की जा रही है। जो बिल जिसके नाम पर फाइल की जा रही है, वह वास्तव में यहां काम कर रही है या नहीं, इसकी भी जांच कर रही है। कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी के आईटीआर फाइल में कुछ गड़बड़ी सामने आई है, जिसके कारण कंपनी के एकाउंट खंगाले जा रहे हैं। अधिकारियों की टीम साढ़े तीन घंटे जांच कर सोनभद्र से रवाना हो गई।