सैटेलाइट तस्वीर में परेड करते नजर आए उत्तरी कोरिया के सैनिक, हाथ में लिए प्लेकार्ड में लिखा – अपने जीवन के बचाव के लिए

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, प्योंगयांग
Updated Fri, 01 Jan 2021 10:12 AM IST
उत्तरी कोरिया के सैनिकों की सैटेलाइट तस्वीर
– फोटो : Daily mail london
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
उत्तरी कोरिया के सैनिक एक बड़ी सैन्य परेड का अभ्यास कर रहे हैं और इसी दौरान उनकी एक सैटेलाइट तस्वीर साझा की गई है, जिसमें ‘अपने जीवन के बचाव के लिए’ का संदेश दिया गया है। ये अभ्यास प्योंगयांग स्क्वायर में हो रहा है। जनवरी में होने वाली कांग्रेस पार्टी के लिए ये अभ्यास किया जा रहा है।
सैटेलाइट की तस्वीर में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि ये संदेश कोरियाई भाषा में लिखा है। किम इल सुंग स्क्वायर में सैनिक एक गठन में खड़े हुए हैं और रेड प्लेकार्ड अपने हाथ में पकड़े हुए हैं। उत्तरी कोरिया के थिंक टैंक का कहना है कि इस तरह के कार्यक्रम के दौरान ऐसे राजनैतिक संदेशों का आना सामान्य है और सही समय और सटीकता के लिए इसका अभ्यास करना बेदह जरूरी है।
ऐसा माना जा रहा है कि ये परेड अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन के शपथ समारोह के दौरान की जाएगी, इसलिए अभी से इसका अभ्यास किया जा रहा है। किम इल सुंग स्क्वायर का नाम कम्यूनिस्ट नॉर्थ कोरिया के फाउंडर के नाम पर पड़ा है। दिसंबर महीने की शुरुआत में कुछ सैनिकों और कार्गो ट्रकों को देखा गया था, जो जनवरी में होने वाले कार्यक्रम के लिए प्रशिक्षण कर रहे थे।
अपने जीवन के साथ बचाव और इसके जैसा संदेश पहले भी उत्तरी कोरिया के प्रोपगेंडा में पहले झलक चुका है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ, किम जोन की उच्च दांव वाली कूटनीती बिना किसी राहत के खत्म हो गई और ना ही जो बाइडेन के आने से अमेरिका की ओर से लगे प्रतिबंध में कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।
उत्तरी कोरिया दावा करता है कि उसके देश में अब कोरोना वायरस का एक भी मामला नहीं है लेकिन सीमा बंद होने की वजह से चीन के साथ उत्तरी कोरिया के व्यापार में गिरावट दर्ज की गई है। अक्तूबर में दिए गए एक असामान्य भावनात्मक भाषण में किम ने आर्थिक वादे पूरे ना करने पर जनता से माफी मांगी थी।
Source link