सीरिया के पुनर्निर्माण में रचनात्मक और सार्थक भूमिका निभाने के लिए भारत तैयार: टीएस तिरुमूर्ति

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, संयुक्त राष्ट्र
Updated Thu, 21 Jan 2021 12:17 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
As we begin our new Council term 8 yrs later, it’s disheartening to note that ongoing crisis in Syria still has no end in sight & political process is yet to take off. Conflict has become more complex with involvement of regional players: TS Tirumurti,Permanent Rep of India to UN pic.twitter.com/qnVqlOyZ0i
— ANI (@ANI) January 20, 2021
उन्होंने आगे कहा कि सीरिया से निकलने वाला आतंकवाद अफ्रीका के कुछ हिस्सों तक भी फैल चुका है। सीरियाई संघर्ष में शामिल विदेशी लड़ाके भी भाड़े के रूप में अन्य स्थानों पर चले गए हैं।
साथ ही टीएस तिरुमूर्ति ने कहा कि हमें उम्मीद है कि सीरिया में संघर्ष समाप्त हो जाएगा और सीरिया का पुनर्निर्माण शुरू हो जाएगा। इस उद्देश्य के लिए भारत परिषद में एक रचनात्मक और सार्थक भूमिका निभाने के लिए तैयार है।
We hope that the conflict in Syria will end and the reconstruction of Syria will begin. Towards this objective India is ready to play a constructive and meaningful role in the Council: TS Tirumurti, Permanent Representative of India to United Nations
— ANI (@ANI) January 20, 2021