सीरम संस्थान में आग : एक हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान, कोविशील्ड की आपूर्ति पर असर नहीं

सीरम इंस्टीट्यूट के प्लांट में लगी आग
– फोटो : PTI
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
कोरोना वैक्सीन बनाकर विश्व में अपनी पहचान बने चुके पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया में गुरुवार को लगी आग से कंपनी को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। आग के कारण कंपनी के बीसीजी व रोटा वैक्सीन उत्पादन पर भी असर पड़ेगा। सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने शुक्रवार को बताया कि आग से 1 हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोविड-10 वैक्सीन की आपूर्ति पर आग का कोई असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि मंजरी संयंत्र में कोई वैक्सीन नहीं बनाई जा रही थी।
Serum Institute of India (SII) officials cited that they have suffered financial losses due to the fire that broke in an under-installation building of SII plant at Manjari, Pune & this will impact production of BCG & Rota vaccines in the future: SII statement to ANI
— ANI (@ANI) January 22, 2021
बीसीजी व रोटा वैक्सीन उत्पादन पर असर पड़ेगा
इस हादसे में कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड को तो कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन टीबी से संबंधित वैक्सीन जलने की सूचना है। मंजरी प्लांट में बीसीजी व रोटा वैक्सीन बनाने का काम हो रहा था। यह वैक्सीन क्षय रोग यानी टीबी से बचाव के काम आती है।
सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने बताया कि आग से 1 हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोविड-10 वैक्सीन की आपूर्ति पर आग का कोई असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि मंजरी संयंत्र में कोई वैक्सीन नहीं बनाई जा रही थी।
The supply of COVID-19 will not be affected due to the fire (at Serum Institute of India facility). No actual vaccine was being made at that facility. The extent of the damage is more than 1,000 crores: Serum Institute of India CEO Adar Poonawalla https://t.co/dBuaV4KCkc pic.twitter.com/6SxM4oHk21
— ANI (@ANI) January 22, 2021
मुख्यमंत्री ठाकरे बोले, जांच से पहले कुछ कहना मुश्किल
शुक्रवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सीरम के संयंत्र में आग से हुए नुकसान का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि घटना की जांच की जा रही है। जब तक जांच रिपोर्ट नहीं आती, तब तक कोई निष्कर्ष नहीं निकाला जा सकता।
News came that fire broke out at the institute but fortunately site where vaccine is manufactured & stored, isn’t affected. I’m informed by Adar & Cyrus that COVID vaccine is manufactured at distance from fire site: Maharashtra CM Uddhav Thackeray on Serum Institute of India fire pic.twitter.com/u8AkWz4e2F
— ANI (@ANI) January 22, 2021
ठाकरे ने कहा कि सीरम के संयंत्र में आग लगी, मगर सौभाग्य से जहां वैक्सीन बनती है व भंडार की जाती है, वह जगह प्रभावित नहीं हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे अदार व सायरस ने बताया कि कोविड वैक्सीन मंजीरी संयंत्र से कुछ देर दूसरे संयंत्र में बनती हैं।