सीएम ने की पशु-चिकित्सक की जमकर तारीफ, कहा- मध्यप्रदेश को ऐसे अधिकारी, कर्मचारी गढ़ते हैं

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
– फोटो : ANI
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
प्रदेश के निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर क्षेत्र के सहायक पशु चिकित्साधिकारी आरपी तिवारी ने बताया कि उन्हें शनिवार शाम को नमूने लेकर भोपाल ले जाने के लिए कहा गया, लेकिन पृथ्वीपुर से 60 किलोमीटर दूर टीकमगढ़ पहुंचने उनकी भोपाल की बस छूट गयी। इसके बाद रात में झांसी से भोपाल के लिये ट्रेन की सीट का आरक्षण पाने में भी वह असफल रहे।
सोमवार को 54 वर्षीय तिवारी ने मीडिया से बात करते हुए बताया, बस छूटने के बाद मैंने अपने बेटे के साथ मोटर साइकिल से भोपाल जाने का फैसला किया। रात में रास्ते में बहुत ठंड लगी लेकिन हम रविवार को भोपाल पहुंचने और बर्ड फ्लू के परीक्षण के लिये मृत कौओं को जांच केन्द्र में पहुंचाने में सफल रहे।
तिवारी के इस कार्य की प्रशंसा करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को ट्वीट किया, आरपी तिवारी के जज्बे को प्रणाम करता हूं। आपने कर्तव्य निष्ठा और दृढ़ इच्छाशक्ति का अद्भुत उदाहरण समाज के सामने रखा है। मध्यप्रदेश को आप जैसे अधिकारी और कर्मचारी ही गढ़ते हैं। मेरी ओर से आपको हार्दिक शुभकामनाएं।
प्रदेश के निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर क्षेत्र के सहायक पशु चिकित्साधिकारी आरपी तिवारी ने बताया कि उन्हें शनिवार शाम को नमूने लेकर भोपाल ले जाने के लिए कहा गया, लेकिन पृथ्वीपुर से 60 किलोमीटर दूर टीकमगढ़ पहुंचने उनकी भोपाल की बस छूट गयी। इसके बाद रात में झांसी से भोपाल के लिये ट्रेन की सीट का आरक्षण पाने में भी वह असफल रहे।
सोमवार को 54 वर्षीय तिवारी ने मीडिया से बात करते हुए बताया, बस छूटने के बाद मैंने अपने बेटे के साथ मोटर साइकिल से भोपाल जाने का फैसला किया। रात में रास्ते में बहुत ठंड लगी लेकिन हम रविवार को भोपाल पहुंचने और बर्ड फ्लू के परीक्षण के लिये मृत कौओं को जांच केन्द्र में पहुंचाने में सफल रहे।
तिवारी के इस कार्य की प्रशंसा करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को ट्वीट किया, आरपी तिवारी के जज्बे को प्रणाम करता हूं। आपने कर्तव्य निष्ठा और दृढ़ इच्छाशक्ति का अद्भुत उदाहरण समाज के सामने रखा है। मध्यप्रदेश को आप जैसे अधिकारी और कर्मचारी ही गढ़ते हैं। मेरी ओर से आपको हार्दिक शुभकामनाएं।
Source link