सीआईए की रिपोर्ट में दावा: अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों पर हमले में था हाथ

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
चीन की एक और चालबाजी सामने आई है। सीआईए की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों पर हमलों मे चीन का हाथ था। उसने हमलावर आतंकियों को इनाम का आफर दिया था। यदि इस रिपोर्ट की पुष्टि हो जाती है तो अमेरिका व चीन के बीच एक बार फिर तनाव बढ़ सकता है।
दरअसल ऐसी रिपोर्ट पिछले दिनों भी आई थी, लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप ने उसे अफवाह बताकर खारिज कर दिया था। इन रिपोर्टों का कोई आधार नहीं बताया गया था और न ही इनकी पुष्टि हुई थी। हमलों के लिए रूस को पैसा दिए जाने की रिपोर्ट को भी ट्रंप ने ठुकरा दिया था।
अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के एक आकलन में में यह दावा किया गया है। बता दें कि अफगानिस्तान में जब अमेरिकी सेना बड़े पैमाने पर तैनात थी तब वहां कई बार उसके जवानों को निशाना बनाकर अफगान आतंकियों ने हमले किए थे। इनमें अनेक अमेरिकी सैनिकों की मौत हो गई थी।
ट्रंप प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सीआईए की उक्त अपुष्ट रिपोर्ट मिलने की बात स्वीकार की है। उन्होंने बताया कि 17 दिसंबर को राष्ट्रपति ट्रंप को इस बारे में मौखिक जानकारी दी गई थी। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार राॅबर्ट ओब्रायन ने ट्रंप का यह जानकारी दी थी। अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि यदि इन खुफिया रिपोर्ट की पुष्टि हो जाती है तो चीन के साथ अमेरिका का तनाव बढ़ सकता है। अमेरिकी अधिकारी सीआईए की रिपोर्ट की पुष्टि में जुटे हुए हैं।
चीन ने कहा-फेक न्यूज
सीआईए की रिपोर्ट को चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने फेक न्यूज करार दिया है। प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा कि ये आरोप चीन की छवि खराब करने के इरादे और दोनों देशों के रिश्ते बिगाड़ने के इरादे से लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि चीन ने अफगानिस्तान के आंतरिक संघर्ष में कोई दखल नहीं दिया और वह वहां अमेरिका के शांति व पुननिर्माण प्रयासों का समर्थन करता है, ताकि दो दशक से दक्षिण एशिया के इस देश में जारी युद्ध समाप्त हो सके।
Source link