सामने आई वरुण के शादी फंक्शन की पहली तस्वीर, दोस्तों संग पोज देते आए नजर

Smart News Team, Last updated: 23/01/2021 09:57 PM IST
फोटो सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की गई है. तस्वीर में वरुण अपने फ्रेंड्स के साथ पोज करते नजर आ रहे हैं.
अलीबाग में चल रही वरुण और नताशा की शादी की रस्मों ते बीच वरुण धवन की पहली फोटो आ गई है. फोटो सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की गई है. तस्वीर में वरुण अपने फ्रेंड्स के साथ पोज करते नजर आ रहे हैं. इनमें उनके भाई रोहित धवन, फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, डायरेक्टर कुणाल कोहली आदि मौजूद हैं. वरुण ने ऑफ व्हाइट कलर की शेरवानी पहनी है और सन ग्लासेस लगाए हुए हैं.
रिपोर्ट्स की माने तो करण जौहर वरुण और नताशा का संगीत फंक्शन ऑर्गनाइज करेंगे. इसके अलावा दोनों परिवार भी फंक्शन में परफॉम करते नजर आएंगे. इसके अलावा आलिया भट्ट और जाह्नवी कपूर भी संगीत में परफॉम करेंगी.
वरुण धवन और नताशा 24 जनवरी को शादी के बंधन में बंध जाएंगे. उनकी शादी अलीबाग के शानदार रिजॉर्ट ‘द मेंशन हाउस’ में होगी. वरुण धवन और नताशा दलाल फैमिली के साथ 22 जनवरी को ही ‘द मेंशन हाउस’ पहुंच गए थे. 23 जनवरी को उनकी हल्दी, मेहंदी और संगीत जैसी अलग-अलग रस्में शुरू हो गईं. वरुण-नताशा की मेहंदी की रस्म के लिए मेहंदी आर्टिस्ट वीणा नागदा रिजॉर्ट पहुंची थीं.
वरुण को आखिरी बार फिल्म ‘कुली नं ’1 में देखा गया था. इस फिल्म उनके साथ सारा अली खान नजर आई थी. वहीं आगे के प्रोजेक्ट की बात करें तो वरुण धवन शादी के तुरंत बाद कृति सेनन संग फिल्म ‘’भेड़िया’ की शूटिंग में व्यस्त हो जाएंगे.