सर्किल इंस्पेक्टर पिता ने डीएसपी बेटी को किया सैल्यूट, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हैदराबाद
Updated Tue, 05 Jan 2021 12:23 AM IST
इंस्पेक्टर पिता ने किया अपनी डीएसपी बेटी को सैल्यूट
– फोटो : twitter
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
आंध्र प्रदेश पुलिस में सर्किल इंस्पेक्टर के तौर पर श्याम सुंदर तिरुपति में तैनात हैं। उनके लिए यह एक गर्व का पल था जब एक सर्किल इंस्पेक्टर पिता के तौर पर उन्होंने अपनी डीएसपी बेटी येंदुरा जेसी को सैल्यूट किया। अब यह फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। सभी लोग दोनों की खूब तारीफ कर रहे हैं और बधाइयां दे रहे हैं।
बता दें कि जेसी 2018 बैच की प्रांतीय पुलिस सेवा की अधिकारी हैं। दरअसल, आंध्र प्रदेश पुलिस इन दिनों तिरुपति में पुलिस ड्यूटी मीट 2021 का आयोजन करवा रही है। इसी आयोजन के दौरान पिता और बेटी की मुलाकात हुई। श्याम सुंदर तिरुपति में तैनात हैं जबकि उनकी बेटी बतौर डीएसपी गुंटूर में तैनात हैं।
आंध्र प्रदेश पुलिस में सर्किल इंस्पेक्टर के तौर पर श्याम सुंदर तिरुपति में तैनात हैं। उनके लिए यह एक गर्व का पल था जब एक सर्किल इंस्पेक्टर पिता के तौर पर उन्होंने अपनी डीएसपी बेटी येंदुरा जेसी को सैल्यूट किया। अब यह फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। सभी लोग दोनों की खूब तारीफ कर रहे हैं और बधाइयां दे रहे हैं।
The Moments one lives for…
A Proud Father, Circle Inspector in AP Shri Y. Shyam Sundar saluting his daughter, Ms. Yendluru Jessy Prasanthi, who is currently posted as Deputy Superintendent of Police of Guntur district.
He was seeing his daughter on duty for the first time 😊 pic.twitter.com/OfoJSiPa1D
— Priyanka Shukla (@PriyankaJShukla) January 4, 2021
बता दें कि जेसी 2018 बैच की प्रांतीय पुलिस सेवा की अधिकारी हैं। दरअसल, आंध्र प्रदेश पुलिस इन दिनों तिरुपति में पुलिस ड्यूटी मीट 2021 का आयोजन करवा रही है। इसी आयोजन के दौरान पिता और बेटी की मुलाकात हुई। श्याम सुंदर तिरुपति में तैनात हैं जबकि उनकी बेटी बतौर डीएसपी गुंटूर में तैनात हैं।
//platform.twitter.com/widgets.js
Source link