सउदी अरब के एयरपोर्ट पर हूती विद्रोहियों का ड्रोन से हमला, नागरिक विमान में लगी आग

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
सऊदी के सरकारी टीवी अल-अखबारिया टेलीविजन ने विद्रोहियों के खिलाफ लड़ रहे रियाध की अगुवाई वाले सैन्य संगठन के हवाले से कहा, ‘हूती लड़ाकों की ओर से सऊदी अरब के आभा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट में डर से भरा हुआ एक आपराधिक आतंकी हमला किया गया। इस हमले की वजह से एयरपोर्ट पर मौजूद एक यात्री विमान में आग लग गई, जिस पर काबू पा लिया गया है।’ हालांकि, सैन्य संगठन ने यह नहीं बताया कि यह हमला किस तरह से किया गया था।
ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने दावा किया है कि उन्होंने चार ड्रोन की मदद से आभा एयरपोर्ट पर हमला किया। उल्लेखनीय है कि उत्तरी यमन का अधिकांश हिस्सा हूती विद्रोहियों के नियंत्रण में है। हूती विद्रोहियों की सशस्त्र विंग के प्रवक्ता याहिया सेरी ने दावा किया कि इस एयरपोर्ट का इस्तेमाल यमन पर हमला करने के लिए किया जा रहा था। सैन्य संगठन ने इस हमले को युद्ध अपराध करार दिया है और कहा है कि इससे निर्दोष नागरिकों की जान खतरे में पड़ सकती थी।
सऊदी नीत सैन्य गठबंधन के प्रवक्ता कर्नल तुर्की अल मलिकी ने कहा कि गठबंधन बलों ने हूतियों द्वारा सउदी अरब की ओर भेजे गये बम लदे दो ड्रोन विमानों को नष्ट कर दिया। उन्होंने हमले की निंदा करते हुए इसे सऊदी अरब के दक्षिणी क्षेत्र में आम आदमी को निशाना बनाने के लिए जानबूझ कर की गई कोशिश करार दिया। बाद में, सरकारी टीवी ने तस्वीरों में तीन साल पुराना एयरबस ए 320 विमान दिखाया। एक टीवी एंकर ने कहा कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।
इससे पहले नवंबर 2017 में हूती विद्रोहियों ने रियाद के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को निशाना बनाया था। ईरान हूती विद्रोहियों को हथियार एवं गोलाबारूद मुहैया करने के आरोपों से इनकार करता रहा है, हालांकि सबूतों और संयुक्त राष्ट्र के विशेषज्ञ की रिपोर्ट से यह प्रदर्शित होता है कि हथियारों का संबंध तेहरान से है। पड़ोसी देश कतर में अल उदैद एयर बेस पर स्थित अमेरिकी वायु सेना के सेंट्रल कमान ने हमले पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।
हालांकि, बुधवार की घटना पहला हमला है जिसमें हवाईअड्डे पर कोई यात्री विमान क्षतिग्रस्त हुआ है। उड़ानों की जानकारी देने वाली वेबसाइटों पर उड़ानों के आवागमन में विलंब होने या उन्हें रद्द कर दिए जाने की जानकारी दी जा रही है। फ्लाइट रडार 24 डॉट कॉम वेबसाइट के मुताबिक बुधवार दोपहर सऊदी के कम से कम दो एयरबस ए 320 विमान हवाई अड्डे पर थे। एक अन्य एयर बस ए 320 विमान भी वहां मौजूद था, जो किफायती एयरलाइन फ्लाईडील की है।