संगम की रेती पर संत मोरारी बापू का विरोध, संत समाज नाराज

prayagraj news : प्रयागराज माघ मेले में पहुंचे मोरारी बापू।
– फोटो : prayagraj
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
भगवान कृष्ण और बलराम पर अमर्यादित टिप्पणी को लेकर विख्यात रामकथा मर्मज्ञ मोरारी बापू का माघ मेले में विरोध शुरू हो गया है। बृहस्पतिवार को दो दिवसीय माघ मेला प्रवास के लिए मोरारी बापू संगम की रेती पहुंचे। इस दौरान मोरारी बापू फूस की हाईटेक कुटिया में जहां ठहरे हुए हुए हैं, उसी खाक चौक और आसपास के संतों और आध्यात्मिक संस्थाओं ने उनके माघ मेला प्रवेश पर नाराजगी जताई।
महामंडलेश्वर कपिल देव दास ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मोरारी बापू रामकथा को लेकर शोहरत भले ही बटोर रहे हैं, लेकिन भगवान कृष्ण और उनके भाई बलराम पर उनकी अमर्यादित टिप्पणी से संत समाज आहत हुआ है। मोरारी बापू को इस तरह की बात भगवान कृष्ण के बारे में नहीं करनी चाहिए। महामंडलेश्वर कपिल देव दास की इस मसले पर सोशल मीडिया पर एक आडियो भी वायरल हुआ।
इसी तरह तीर्थ पुरोहितों की संस्था प्रयागवाल सभा के अध्यक्ष डॉ प्रकाश चंद्र मिश्र ने भी मोरारी बापू की भगवान कृष्ण पर की गई टिप्पणी को असहनीय बताया। उन्होंने कहा कि मोरारी बापू भगवान कृष्ण के बारे ऐसी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए थी। दरअसल कुछ महीने पहले मोरारी बापू ने मिर्जापुर में हुई रामकथा में एक प्रसंग के दौरान कृष्ण और बलराम पर टिप्पणी की थी। तब इसे लेकर देश भर में लोगों ने नाराजगी जताई थी।
बापू की टिप्पणी पर शिव सैनिकों ने भी किया गुस्से का इजहार
शिवसेना की राम भवन में हुई बैठक में कथावाचक मोरारी बापू की भगवान कृष्ण और बलराम पर की गई टिप्पणी को लेकर नाराजगी जताई गई। शिव सैनिकों का कहना था कि सनातन धर्म का इस तरह उपहास उड़ाने की छूट किसी को धर्म की आड़ में नहीं दी जा सकती।
मोरारी बापू के प्रयागराज पहुंचने केबाद शिव सैनिकों ने बैठक कर विरोध प्रगट किया। शिव सेना के जिला प्रभारी शिव विशाल गुप्ता, दुर्गेश कुमार, अंकित कुमार, विभोर रस्तोगी, अजय अग्रवाल, आलोक केसरवानी, प्रकाश चौरसिया, राजीव केसरवानी, अजीत गुप्ता, सौरभ चौरसिया, मोहित गुप्ता, सुमित रस्तोगी, विकास केसरवानी का कहना था कि मोरारी बापू ने एक कथा केदौरान सनातनधर्मियों के आराध्य बलराम जी पर कटाक्ष कर पूरे समाज को आहत किया था।
भगवान कृष्ण और बलराम पर अमर्यादित टिप्पणी को लेकर विख्यात रामकथा मर्मज्ञ मोरारी बापू का माघ मेले में विरोध शुरू हो गया है। बृहस्पतिवार को दो दिवसीय माघ मेला प्रवास के लिए मोरारी बापू संगम की रेती पहुंचे। इस दौरान मोरारी बापू फूस की हाईटेक कुटिया में जहां ठहरे हुए हुए हैं, उसी खाक चौक और आसपास के संतों और आध्यात्मिक संस्थाओं ने उनके माघ मेला प्रवेश पर नाराजगी जताई।



prayagraj news : प्रयागराज माघ मेले में पहुंचे मोरारी बापू।
– फोटो : prayagraj
महामंडलेश्वर कपिल देव दास ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मोरारी बापू रामकथा को लेकर शोहरत भले ही बटोर रहे हैं, लेकिन भगवान कृष्ण और उनके भाई बलराम पर उनकी अमर्यादित टिप्पणी से संत समाज आहत हुआ है। मोरारी बापू को इस तरह की बात भगवान कृष्ण के बारे में नहीं करनी चाहिए। महामंडलेश्वर कपिल देव दास की इस मसले पर सोशल मीडिया पर एक आडियो भी वायरल हुआ।



prayagraj news : प्रयागराज माघ मेले में पहुंचे मोरारी बापू।
– फोटो : prayagraj
इसी तरह तीर्थ पुरोहितों की संस्था प्रयागवाल सभा के अध्यक्ष डॉ प्रकाश चंद्र मिश्र ने भी मोरारी बापू की भगवान कृष्ण पर की गई टिप्पणी को असहनीय बताया। उन्होंने कहा कि मोरारी बापू भगवान कृष्ण के बारे ऐसी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए थी। दरअसल कुछ महीने पहले मोरारी बापू ने मिर्जापुर में हुई रामकथा में एक प्रसंग के दौरान कृष्ण और बलराम पर टिप्पणी की थी। तब इसे लेकर देश भर में लोगों ने नाराजगी जताई थी।



prayagraj news : प्रयागराज माघ मेले में पहुंचे मोरारी बापू।
– फोटो : prayagraj
बापू की टिप्पणी पर शिव सैनिकों ने भी किया गुस्से का इजहार
शिवसेना की राम भवन में हुई बैठक में कथावाचक मोरारी बापू की भगवान कृष्ण और बलराम पर की गई टिप्पणी को लेकर नाराजगी जताई गई। शिव सैनिकों का कहना था कि सनातन धर्म का इस तरह उपहास उड़ाने की छूट किसी को धर्म की आड़ में नहीं दी जा सकती।
मोरारी बापू के प्रयागराज पहुंचने केबाद शिव सैनिकों ने बैठक कर विरोध प्रगट किया। शिव सेना के जिला प्रभारी शिव विशाल गुप्ता, दुर्गेश कुमार, अंकित कुमार, विभोर रस्तोगी, अजय अग्रवाल, आलोक केसरवानी, प्रकाश चौरसिया, राजीव केसरवानी, अजीत गुप्ता, सौरभ चौरसिया, मोहित गुप्ता, सुमित रस्तोगी, विकास केसरवानी का कहना था कि मोरारी बापू ने एक कथा केदौरान सनातनधर्मियों के आराध्य बलराम जी पर कटाक्ष कर पूरे समाज को आहत किया था।
Related posts:
- Prayagraj Corona Update: कोरोना के 66 नए संक्रमित मिले, एक की मौत
- Prayagraj Corona Update: क़ोरोना के 98 नए पॉजिटिव, अब तक 27657 मामले
- इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य, तीन शिक्षिकाएं, सीओ चकबंदी समेत 78 कोरोना संक्रमित
- अबकी मौनी अमावस्या पर बनेंगे छह ग्रहीय संयोग
- मई में पंचायत चुनाव स्वीकार नहीं : हाइकोर्ट
- चार चरणों में जांची जाएंगी सीबीएसई की दसवीं, बारहवीं की कॉपियां
- सोरांव में भूसा कारोबारी की नृशंस हत्या, हमलावारों फावडे़ से काट डाला
- कानून का सिर्फ सजा देना ही नहीं, सामाजिक शांति कायम करना भी : हाईकोर्ट