श्रीलंका के इस तेज गेंदबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
प्रसाद ने गुरुवार को संन्यास की घोषणा करते हुए कहा, ‘मैंने अपने खेल का लुत्फ उठाया है। मार्वन अटापट्टू ने मुझे एसएससी आमंत्रित किया था। मुझे दिवंगत माइकल डि जोएसा और महिंदा हालानगोडा जैसे लोगों से काफी सहयोग मिला।’
37 वर्षीय के प्रसाद ने अंतिम टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ अक्तूबर 2015 में खेला था। उन्होंने 25 टेस्ट, 24 वन-डे में श्रीलंका का प्रतिनिधित्व करते हुए क्रमश: 75 और 32 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2011 में एकमात्र टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था।
Dhammika Prasad officially announced his retirement from international cricket..#ThankYouDhammika 👏🙏
What’s your favourite @imDhammika moment? pic.twitter.com/xIiyfjAuwW
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) February 19, 2021