शादी के लिए ‘न’ सुनने पर बौखलाया आशिक, दोस्तों संग युवती की मां व भाई से की मारपीट

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Updated Mon, 11 Jan 2021 06:11 PM IST
युवती के स्वजनों से की मारपीट
– फोटो : सोशल मीडिया
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
मध्य प्रदेश के भोपाल में एक सिरफिरा आशिक युवती से न सुनने पर बौखला गया। एकतरफा प्यार में वह इतना अंधा हो गया कि लड़की के घर में जबरन घुसकर उसने उसकी मां और भाई की पिटाई कर दी। वह पीड़िता के घर अपने तीन गुंडे दोस्तों के घुसा और उसे जान से मारने की धमकी भी दी।
युवती के पिता नौकरी पेशा हैं। इस घटना से पीड़ित परिवार काफी डरा हुआ था। युवती के पिता चार घंटे के बाद काम से जब घर लौटे तब उसने उन्हें आपबीती उन्हें सुनाई। ऐसे में देर रात रातीबड़ थाने पहुंचकर उन्होंने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। अब पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक 24 वर्षीय लड़की रातीबड़ इलाके में रहती है। उसने पुलिस को दिए बयान में कहा कि कि रवि जाटव नाम का लड़का काफी दिनों से उसके पीछे पड़ा हुआ है। घर से बाहर निकलते ही वह उसका पीछा करने लग जाता है। साथ ही वह जबरदस्ती लड़की पर शादी करने का दबाव बना रहा है।
अधिकारी ने बताया कि जब लड़की से उसने शादी के लिए पूछा तो मना करने पर वह नाराज हो गया। इसके बाद शनिवार के दिन दोपहर 1:30 बजे के आसपास वह कार से अपने तीन दोस्तों के साथ युवती के घर के बाहर आ गया।
जबरन घर में घुसते ही उसने अंदर से दरवाजा बंद कर दिया और मां व छोटे भाई को बंधक बनाकर मारपीट शुरू कर दिया। इतना ही नहीं, रवि पीड़िता को जबरदस्ती कमरे में ले गया और गला दबाकर उसे जान से मारने की धमकी भी दी। उसने कहा कि अगर वह उससे शादी नहीं करेगी, तो वह पीड़िता के साथ ही उसके पूरे परिवार को भी जान से मार देगा।
Source link