शहनाज गिल और बादशाह बर्फ में यूं मस्ती करते आए नजर, देखें वीडियो

Smart News Team, Last updated: 21/02/2021 01:09 PM IST
शहनाज और रैपर बादशाह का बहुत जल्द एक गाना आने वाला है. इसी के सिलसिले में वो कश्मीर गई हुई थीं. वहीं से शहनाज ने ऑफ शूट रील शेयर की है.
शहनाज गिल उन सेलेब्स में शामिल हैं जिन्हें लोग खूब पसंद करते हैं. उनकी क्यूट स्माइल और एक्सप्रेशन फैंस को खूब आकर्षित करते हैं. शहनाज भी अपने फैंस के लिए कोई न कोई वीडियो या तस्वीर पोस्ट करती रहती हैं. हाल ही में शहनाज कुछ दिन पहले कश्मीर में एक गाने की शूटिंग कर रही थी. शहनाज ने कश्मीर में जमकर स्नोफॉल इंजॉय किया. दरअसल शहनाज और रैपर बादशाह का बहुत जल्द एक गाना आने वाला है. इसी के सिलसिले में वो कश्मीर गई हुई थीं. वहीं से शहनाज ने ऑफ शूट रील शेयर की है.
वीडियो में शूटिंग के दौरान शहनाज द्वारा की गई मस्ती दिखाई गई है. वीडियो में शहनाज गिल और बादशाह स्लेज पर बैठे हुए हैं. शहनाज औऱ बादशाह बर्फ के बीच राइड करते नजर आ रहे हैं. स्नोफॉल हो रहा है. शहनाज ने चीता प्रिंट का ओवरकोट पहना हुआ है. शहनाज पोज करने के कुछ टिप्स बादशाह को देती हैं. फैंस को शहनाज का ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है और वो जमकर इस पर कमेंट कर रहे हैं.
शहनाज को बिग बॉस 13 के बाद से खूब पॉपुलेरिटी मिली थी. फैंस को शो में सिद्धार्थ शुक्ला संग उनकी केमिस्ट्री खूब पसंद आई थी. दोनों को शो के बाद टोनी कक्कड़ के गाने शोना शोना में भी देखा गया. इसके अलावा शहनाज बहुत जल्द दिलजीत दोसांझ की फिल्म हौंसला रख में नजर आएंगी. शहनाज ने इसकी शूटिंग भी शुरू कर दी है.