वैलेंटाइंस डे: फर्स्ट लेडी जिल ने ‘दिल’ से सजाया व्हाइट हाउस, कहा- सबके लिए थोड़ी खुशी, थोड़ी उम्मीद

जिल बाइडन ने सजाया व्हाइट हाउस का लॉन
– फोटो : Twitter @Flotus
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
डॉ. जिल बाइडन ने भी मीडिया के सवालों के जवाब दिए कि किस चीज ने उन्हें ऐसा करने के लिए प्रेरित किया। राष्ट्रपति और प्रथम महिला के साथ इस दौरान उनके कुत्ते चैंपियन और मेजर भी मौजूद थे। जिल ने कहा, ‘मैं बस कुछ खुशी चाहती था। महामारी के कारण हर कोई थोड़ा मायूस महसूस कर रहा है। ऐसे में यह सिर्फ एक छोटी सी खुशी, थोड़ी सी उम्मीद है। बस इतना ही।’
एक ट्वीट में अमेरिकी प्रथम महिला ने व्हाइट हाउस की सजावट की तस्वीरें साझा की हैं। उन्होंने लिखा, ‘हीलिंग (स्वास्थ्यप्रद), शौर्य, प्रेम, करुणा, कृतज्ञता, शांति, अमोर (प्यार), शक्ति, दयालुता, परिवार, एकता; लव, जिल।’ पिछले महीने बाइडेन के व्हाइट हाउस में प्रवेश करने के एक दिन बाद डॉ. जिल ने एक ट्वीट में कहा था, ‘हर चार साल में हम एक नए प्रशासन की शुरुआत का जश्न मनाते हैं। यह एक नए उज्ज्वल अध्याय की शुरुआत है। यह हम सभी के लिए एक साथ आने का समय है। मैं उन सभी की बहुत आभारी हूं जिन्होंने एक अविश्वसनीय दिन बनाने के लिए काम किया- विशेष रूप से इस बेहद कठिन साल में।’
Healing
Courage
Love
Compassion
Gratitude
Peace
Amor
Strength
Kindness
Family
UnityLove, Jill pic.twitter.com/y5Y6BDGHUT
— Jill Biden (@FLOTUS) February 12, 2021
बता दें कि जो बाइडेन ने 20 जनवरी को अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली थी। अपने कार्यकाल के पहले तीन हफ्तों में बाइडन ने ट्रंप प्रशासन के प्रमुख नीतिगत फैसलों को पलट दिया था। इसमें आव्रजन, लैंगिक समानता और कोविड सहित मामले शामिल हैं।