वैक्सीन पर राजनीति न करे सरकार: रेवती रमण

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
सपा के वरिष्ठ नेता राज्यसभा सदस्य रेवती रमण सिंह ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर कोरोना वैक्सीन पर राजनीति करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन को लेकर प्रोपेगेंडा फैलाकर सरकार इसे राजनीतिक अवसर के रूप में भुनाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि विदेशों मे शान्तिपूर्ण ढंग से बिना तामझाम के वैक्सीन लगना चालू हो गया लेकिन भारत में सरकार महामारी के बीच वैक्सीन को अवसर के रूप में ले रही है।
सांसद ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने भी वैक्सीन की तैयारी चुनाव की तर्ज पर करने की बात कहकर इसका संकेत दिया है। उन्होंने महामारी पर इस तरह से राजनीति को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने इसे लेकर कुछ कारपोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने की भी बात कही। सांसद ने कहा कि डब्ल्यूएचओ भी वैक्सीन को लेकर बहुत आश्वस्त नहीं है।
फिर भारत में सरकार इसे लेकर इतने विश्वास मे कैसे हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि कहीं इसके पीछे भी व्यापारिक दिमाग काम तो नहीं कर रहा? उन्होंने बिना किसी मूल्य सीमा के कोरोना टीके के आयात-निर्यात को मंजूरी दिए जाने पर भी सवाल उठाए। वहीं सांसद प्रतिनिधि तथा पार्टी के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता विनय कुशवाहा ने माघ मेला क्षेत्र को सील किए जाने की मांग की। उनका कहना है कि मेला क्षेत्र के पांच होमगार्ड कोविड संक्रमित हैं। इसे देखते हुए पूरे क्षेत्र में आवागमन प्रतिबंधित किया जाना चाहिए।
ऋचा सिंह की मां का निधन, सपाइयों ने जताया शोक
सपा नेता इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ की पूर्व अध्यक्ष ऋचा सिंह की मां शांति देवी का निधन हो गया। इससे सपा कार्यकर्ताओं में शोक है। शनिवार को गोविंदपुर स्थित आवास पर पहुंचकर सपा कार्यकर्ताओं ने परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की। शोक प्रकट करने वालों में महानगर अध्यक्ष इफ्तेखार हुसैन, सै.मो.अस्करी, पंधारी यादव, रविंद्र यादव, पिंटू यादव, जयभारत यादव, ओपी यादव आदि शामिल रहे।
Source link