वीडियो: यहां देखें साल के पहले सूर्योदय का भव्य नजारा, आपका मन मोह लेगा ये अद्भुत दृश्य

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गुवाहाटी
Updated Fri, 01 Jan 2021 09:58 AM IST
नए साल का पहला सूर्योदय
– फोटो : ANI
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
रात 12 बजते ही देश-विदेश में आतिशबाजियों के साथ नए साल का स्वागत किया गया। देर रात नए साल के जश्न में लोग अक्सर नए साल के पहले दिन यानि पहले सूर्योदय को देखना भूल ही जाते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इन लम्हों को कैमरे की दुनिया में कैप्चर कर लेते हैं। अगर आपने भी साल का पहला सूर्योदय नहीं देखा है तो नीचे वीडियो में देख सकते हैं और उसका आनंद ले सकते हैं।
पश्चिम बंगाल से लेकर गुवाहाटी तक साल के पहले सू्र्योदय के नजारे देखने को मिले। सबसे ज्यादा खूबसूरत दृश्य असम के गुवाहाटी में देखने को मिला। समाचार एजेंसी एएनआई ने करीब दो मिनट का एक वीडियो जारी किया है, जिसमें पहाड़ों के पीछे से सूर्य निकलता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो में सूर्य के आगे से चिड़ियों का गुजरना और भी ज्यादा सुंदर लग रहा है।
इसके अलावा पश्चिम बंगाल के हावड़ा ब्रिज पर भी सू्र्योदय का भव्य नजारा देखने को मिला। हुगली नदी में सूर्य का प्रतिबिंब बहुत सुंदर लग रहा था। कई लोगों ने नए साल के पहले सूर्योदय के नजारे को अपनी आंखों में कैद किया तो कई लोगों ने सिर्फ वीडियो देखकर ही मन बहलाया।
बता दें कि देश-विदेश के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग समय पर नए साल का आगाज होता है। सबसे पहले आर्कटिक देश टोंगा में नए साल 2021 ने अपनी पहली झलक दिखाई। इसके बाद न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में नया साल मनाया गया।
रात 12 बजते ही देश-विदेश में आतिशबाजियों के साथ नए साल का स्वागत किया गया। देर रात नए साल के जश्न में लोग अक्सर नए साल के पहले दिन यानि पहले सूर्योदय को देखना भूल ही जाते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इन लम्हों को कैमरे की दुनिया में कैप्चर कर लेते हैं। अगर आपने भी साल का पहला सूर्योदय नहीं देखा है तो नीचे वीडियो में देख सकते हैं और उसका आनंद ले सकते हैं।
#WATCH | Guwahati in the state of Assam experiences the first sunrise of the new year of 2021 pic.twitter.com/6Kg9wBPCU7
— ANI (@ANI) January 1, 2021
पश्चिम बंगाल से लेकर गुवाहाटी तक साल के पहले सू्र्योदय के नजारे देखने को मिले। सबसे ज्यादा खूबसूरत दृश्य असम के गुवाहाटी में देखने को मिला। समाचार एजेंसी एएनआई ने करीब दो मिनट का एक वीडियो जारी किया है, जिसमें पहाड़ों के पीछे से सूर्य निकलता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो में सूर्य के आगे से चिड़ियों का गुजरना और भी ज्यादा सुंदर लग रहा है।
इसके अलावा पश्चिम बंगाल के हावड़ा ब्रिज पर भी सू्र्योदय का भव्य नजारा देखने को मिला। हुगली नदी में सूर्य का प्रतिबिंब बहुत सुंदर लग रहा था। कई लोगों ने नए साल के पहले सूर्योदय के नजारे को अपनी आंखों में कैद किया तो कई लोगों ने सिर्फ वीडियो देखकर ही मन बहलाया।
West Bengal: The sun rises over the horizon, in Kolkata, overlooking the Hooghly river and the Howrah Bridge on the first day of the year 2021 https://t.co/6Rd8HteXmx pic.twitter.com/N6ehfIMtdU
— ANI (@ANI) January 1, 2021
बता दें कि देश-विदेश के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग समय पर नए साल का आगाज होता है। सबसे पहले आर्कटिक देश टोंगा में नए साल 2021 ने अपनी पहली झलक दिखाई। इसके बाद न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में नया साल मनाया गया।
//platform.twitter.com/widgets.js
Source link