विदेश मंत्री जयशंकर ने मालदीव के सहयोग को सराहा, एक लाख टीकों की अतिरिक्त खुराक सौंपी

मालदीव के विदेश मंत्री शाहिद व स्वास्थ्य मंत्री अहमद नसीम को टीके सौंपते जयशंकर
– फोटो : एएनआई
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शनिवार को माले में मालदीव के अपने समकक्ष अब्दुल्ला शाहिद से मुलाकात की। जयशंकर ने कोविड-19 के दौरान दोनों देशों के बीच निकट सहयोग को लेकर मालदीव की सराहना की। इस मौके पर जयशंकर ने मालदीव के लिए एक लाख कोरोना वैक्सीन की अतिरिक्त खुराक भी सौंपी।
विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि दोनों देश कोरोना महामारी के बाद आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए भी सहयोग जारी रखेंगे। भारतीय विदेश मंत्री ने मालदीव के विदेश मंत्री शाहिद व स्वास्थ्य मंत्री अहमद नसीम को कोविड-19 के एक लाख टीकों की अतिरिक्त खुराक भी सौंपी।
बता दें, कोरोना वैक्सीन के मामले में अपने पड़ोसी देशों की लगातार मदद कर रहा है। पाकिस्तान को छोड़कर सभी पड़ोसी देशों को टीकों की खुराक मुहैया कराई जा रही है।
External Affairs Minister S Jaishankar holds talks with Maldives Foreign Minister Abdulla Shahid in Male. “Deeply appreciate our close cooperation during Covid. Agreed to look beyond at post-pandemic economic recovery,” the EAM says. pic.twitter.com/qnRXEijP4s
— ANI (@ANI) February 20, 2021