विजय हजारे ट्रॉफी: पृथ्वी का तूफानी शतक, मुंबई ने दिल्ली को हराया, पढ़ें बाकी मैचों का हाल

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
जयपुर में खेले गए इलीट ग्रुप-डी के मुकाबले में 21 वर्षीय बल्लेबाज ने 89 गेंदों में 105 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 15 चौके और दो छक्के लगाए। पृथ्वी की शानदार शतकीय पारी और सूर्यकुमार यादव के 33 गेंदों में बनाए गए 50 रनों की मदद से मुंबई ने दिल्ली के 212 रनों के लक्ष्य को 32वें ओवर में ही तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।
बात करें मैच की तो मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। जवाब में दिल्ली की शुरुआत बेहद शर्मनाक रही और उसने शून्य के स्कोर पर ही शिखर धवन और अनुज रावत के विकेट गंवा दिए। दोनों ही खिलाड़ी खाता खोले बगैर ही रनआउट होकर पवेलियन लौट गए। इन दोनों के आउट होने के बाद भी दिल्ली की स्थिति नहीं सुधरी और उसने हर छोटे अंतराल पर अपने विकेट गंवाए। एक समय दिल्ली के 32 रन पर ही छह विकेट गिर गए थे लेकिन इसके बाद हिम्मत सिंह (106*) और शिवांक वशिष्ट (55) ने मिलकर टीम को उबारा और 122 रनों की साझेदारी कर टीम के स्कोर को 211 तक ले गए। मुंबई की तरफ से धवल कुलकर्णी ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए।