ट्रंप समर्थक….
– फोटो : सोशल मीडिया
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों पर अंतिम मुहर लगने से पहले तक डोनाल्ड ट्रंप हार स्वीकार करने को राजी नहीं हैं। नए राष्ट्रपति के निर्वाचन को मंजूरी देने के लिए वाशिंगटन में होने वाली अमेरिकी संसद (कांग्रेस) की बैठक से पूर्व ट्रंप ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए शक्ति प्रदर्शन कर दबाव बनाते दिखे। ट्रंप के आह्वान पर उनके सैकड़ों समर्थक जबरन कैपिटल बिल्डिंग तक पहुंच गए और सीढ़ियों पर कब्जा कर लिया।
अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इससे पहले ट्रंप अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, हम चुनाव जीत गए हैं। हम कभी हार नहीं मानेंगे। उन्होंने ‘सेव अमेरिका’ मार्च का आह्वान किया, जिस पर बड़ी संख्या में ट्रंप समर्थक कैपिटल हिल पहुंच गए और अंदर घुसने के लिए हंगामा शुरू कर दिया।
भाषण के बाद ट्रंप वाइट हाउस चले गए। वहीं, उनके समर्थक कैपिटल बिल्डिंग पहुंच गए। यहां उनकी सुरक्षाबलों से जमकर झड़प हुई। ट्रंप समर्थक चार स्तरीय सुरक्षा घेरे को तोड़कर आगे बढ़े। यहां उनकी पुलिस से भिड़ंत भी हुई। भीड़ और पुलिस ने एक-दूसरे पर स्प्रे भी छोड़ा। भीड़ का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वाशिंगटन मान्यूमेंट से कैपिटल बिल्डिंग तक ट्रंप समर्थक सड़क पर थे।
संदिग्ध बैग मिला, दो बिल्डिंग खाली
हंगामा बढ़ते देख मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल और बम विरोधी दस्ता तैनात था। यहां एक संदिग्ध पैकेट मिलने के बाद लोगों को बिल्डिंग से दूर रहने को कहा गया है। आसपास की दो बिल्डिंग खाली करा ली गई है। कैपिटल हिल से भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले भी दागने पड़े हैं।
सार
- ट्रंप ने फिर किया चुनाव में जीत का दावा, सेव अमेरिका मार्च का आह्वान
- भीड़ हटाने के लिए पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले, 11 लोग गिरफ्तार
- हिंसक झड़प के बाद कैपिटल बिल्डिंग में लॉकडाउन, सीढ़ियों पर ट्रंप समर्थकों का कब्जा
विस्तार
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों पर अंतिम मुहर लगने से पहले तक डोनाल्ड ट्रंप हार स्वीकार करने को राजी नहीं हैं। नए राष्ट्रपति के निर्वाचन को मंजूरी देने के लिए वाशिंगटन में होने वाली अमेरिकी संसद (कांग्रेस) की बैठक से पूर्व ट्रंप ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए शक्ति प्रदर्शन कर दबाव बनाते दिखे। ट्रंप के आह्वान पर उनके सैकड़ों समर्थक जबरन कैपिटल बिल्डिंग तक पहुंच गए और सीढ़ियों पर कब्जा कर लिया।
अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इससे पहले ट्रंप अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, हम चुनाव जीत गए हैं। हम कभी हार नहीं मानेंगे। उन्होंने ‘सेव अमेरिका’ मार्च का आह्वान किया, जिस पर बड़ी संख्या में ट्रंप समर्थक कैपिटल हिल पहुंच गए और अंदर घुसने के लिए हंगामा शुरू कर दिया।
भाषण के बाद ट्रंप वाइट हाउस चले गए। वहीं, उनके समर्थक कैपिटल बिल्डिंग पहुंच गए। यहां उनकी सुरक्षाबलों से जमकर झड़प हुई। ट्रंप समर्थक चार स्तरीय सुरक्षा घेरे को तोड़कर आगे बढ़े। यहां उनकी पुलिस से भिड़ंत भी हुई। भीड़ और पुलिस ने एक-दूसरे पर स्प्रे भी छोड़ा। भीड़ का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वाशिंगटन मान्यूमेंट से कैपिटल बिल्डिंग तक ट्रंप समर्थक सड़क पर थे।
संदिग्ध बैग मिला, दो बिल्डिंग खाली
हंगामा बढ़ते देख मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल और बम विरोधी दस्ता तैनात था। यहां एक संदिग्ध पैकेट मिलने के बाद लोगों को बिल्डिंग से दूर रहने को कहा गया है। आसपास की दो बिल्डिंग खाली करा ली गई है। कैपिटल हिल से भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले भी दागने पड़े हैं।
Source link Like this:
Like Loading...