वाराणसी में ट्रैक्टर रैली को लेकर नोकझोंक, 85 नेता नजरबंद, विपक्षी नेताओं पर नजर रख रही पुलिस

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
गणतंत्र दिवस पर जिले में ट्रैक्टर रैली की आशंका के मद्देनजर पुलिस 25 जनवरी की आधी रात बाद से ही अलर्ट मोड में थी। गुरुधाम स्थित प्रधानमंत्री का संसदीय कार्यालय कड़ी सुरक्षा घेरे में रहा। कलेक्ट्रेट, कचहरी स्थित आंबेडकर चौराहा, बीएचयू गेट और शहर के अन्य प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस और पीएसी के जवान तैनात किए गए थे।
इस दौरान सपा की पूर्व लोकसभा प्रत्याशी शालिनी यादव, सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़, पूर्व सांसद तूफानी सरोज, पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटेल, सुभासपा के विधायक कैलाश सोनकर आदि नेताओं को रैली और जुलूस निकालने से रोक कर पुलिस की निगरानी में उनके घर भिजवाया गया।
पुलिस की बात न मानने पर जिले भर में 17 ट्रैक्टर भी सीज किए गए। इस बीच सुबह से ही पुलिसकर्मी जुलूस और प्रदर्शन की सूचना पर इधर से उधर भागते रहे और शाम होने के बाद सभी ने राहत की सांस ली।